शहरी क्षेत्रों में लोगों के पास घर तो है, लेकिन उसमें पर्याप्त जगह नहीं है। ऐसे में उन्हें कम जगह में ही अपनी सभी इच्छाओं को पूरा करना होता है। हो सकता है कि कम स्पेस के कारण आप घर के सामने लॉन ना बना पाएं, ऐसे में लोग अपनी छत पर ही एक छोटा सा गार्डन बनवाना पसंद करते हैं। जहां वे कुछ सुकून के पल बिता सकें और चारों तरफ हरियाली देखकर उन्हें खुशी मिले।
छत पर गार्डनिंग का विचार यकीनन मन को बेहद ही रोमांचित करता है, लेकिन टेरेस गार्डनिंग करना इतना भी आसान नहीं है। आपको ना केवल प्लांट की अतिरिक्त देखभाल करनी होती है, बल्कि कई छोटी-बड़ी बातों का भी खास ख्याल रखना होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको टेरेस गार्डनिंग के दौरान ध्यान में रखना चाहिए-
रूफ स्लैब को करें चेक
अगर आपने टेरेस गार्डन बनवाने का मन बनाया है तो सबसे पहला व जरूरी स्टेप है कि आप रूफ स्लैब को चेक करें कि वह मिट्टी, वॉटरप्रूफिंग सिस्टम, पौधों (डाल से पौधे उगाने के तरीके) को रखने और सिटिंग अरेंजमेंट आदि के भार को संभालने के लिए पर्याप्त मजबूत है या नहीं। अमूमन इसके लिए किसी प्रोफेशनल की मदद लेना अच्छा रहता है। वे आपके लिए टेरेस गार्डन के लेआउट को तैयार करने में भी आपकी काफी मदद करेंगे।
करें वाटरप्रूफिंग
चूंकि टेरेस गार्डन में बहुत अधिक पानी की आवश्यकता होती है, इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप पहले फर्श की वाटरप्रूफिंग करवाएं, ताकि छत से कोई रिसाव न हो। अगर ऐसा होता है तो इससे आपको बाद में बहुत अधिक परेशानी उठानी पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें:Gardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स
सलेक्ट करें प्लांट
यूं तो आपके पास टेरेस गार्डन में लगाने के लिए प्लांट ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। लेकिन अगर आप एक बिगनर हैं तो आपको टेरेस गार्डन (50 रुपए से कम में ऐसे भरें होम गार्डन) में ऐसे पौधे लगाने पर विचार करना चाहिए, जिन्हें बहुत अधिक मेंटेनेंस की जरूरत ना हो। एक बार जब आप उन्हें उगाने में निपुण हो जाते हैं, तब आप कई अन्य प्लांट भी वहां पर लगा सकते हैं। हालांकि, आप जिस भी प्लांट का चयन करें, इस बात का ध्यान रखें कि आपके टेरेस गार्डन का लेआउट प्लांट की जरूरतों को पूरा करता हो।
प्लास्टिक के कंटेनरों का करें इस्तेमाल
अगर आप टेरेस गार्डन में छत पर मिट्टी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो ऐसे में प्लास्टिक कंटेनरों में प्लांट लगाएं। वे हल्के होते हैं और टेराकोटा की तुलना में बेहतर नमी होल्ड करते हैं। जिससे आप बिना किसी परेशानी के टेरेस गार्डन में बहुत सारे प्लांट लगा पाएंगे। अगर आप प्लास्टिक के कंटेनर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो फाइबर ग्लॉस कंटेनर में प्लांट लगाएं।
यह भी पढ़ें:Gardening Tips: इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे
पानी का रखें ख्याल
जब टेरेस गार्डन तैयार किया जाता है तो वहां पर पौधे जल्दी सूखते हैं। इसलिए आप नियमित रूप से पानी देना ना भूलें। हालांकि, पौधों को पानी देने से पहले एक बार उन्हें चेक जरूर करें। पौधों को जरूरत से ज्यादा पानी देने की गलती ना रकें। इससे पौधों में रूट रॉट की समस्या हो जाती है और वे जल्द ही मर जाते हैं।
करें वर्टिकल गार्डनिंग
जब आप टेरेस गार्डन बना रहे हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आप सभी प्लांट्स को जमीन पर ही रखें। आप हैंगिंग कंटेनर की मदद से वर्टिकल गार्डनिंग भी कर सकते हैं। इससे आप अपनी छत के स्पेस को काफी हद तक बचा सकते हैं। साथ ही साथ, इससे आप अपने टेरेस गार्डन में अधिक पौधे लगा पाते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों