herzindagi
tip to follow while doing window gardening

विंडो गार्डनिंग करते हुए इन टिप्स को करें फॉलो

आज के समय में जो लोग इनडोर गार्डनिंग करना पसंद करते हैं, वे अक्सर खिड़की के पास खूबसूरत प्लांट लगाते हैं। हालांकि, विंडो गार्डनिंग करते हुए आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को अपनाना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2024-01-28, 08:00 IST

इनडोर गार्डनिंग करना आज के समय में बेहद ही आम है। खासतौर से, शहरी क्षेत्रों में लोग अपने घर की खूबसूरती को कई गुना बढ़ाने के लिए इनडोर गार्डनिंग करते हैं। इनडोर गार्डनिंग के दौरान लोग प्लांट्स को कई अलग-अलग जगहों पर रखते हैं। इनडोर गार्डनिंग में विंडो या खिड़की के पास प्लांट्स रखना बेहद ही आम है। जब आप विंडो गार्डनिंग करते हैं तो प्लांट्स को सूरज की धूप भी मिलती है और इससे उनकी ग्रोथ पर अच्छा असर पड़ता है।

ऐसे कई प्लांट्स होते हैं, जिन्हें खिड़की के पास रखना काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, जब आप विंडो गार्डनिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको विंडो गार्डनिंग से जुड़े कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

सही हो विंडो 

maximize a window for plant

यूं तो आपके घर में कई जगहों पर खिड़की होंगी, लेकिन जब आप विंडो गार्डनिंग कर रहे हैं तो आपको सही जगह का चयन करना चाहिए। कोशिश करें कि आप ऐसी खिड़की पर प्लांट्स रखें, जहां पर पर्याप्त मात्रा में धूप आती हो। जब आपके प्लांट को पर्याप्त धूप मिलती है तो उससे उनकी ग्रोथ पर भी काफी अच्छा असर पड़ता है।

पौधों का चयन

How do you maximize a window for plant

चूंकि हर प्लांट की ग्रोथ से जुड़ी जरूरतें अलग होती हैं, इसलिए जब आप विंडो गार्डनिंग कर रहे हैं तो आपको प्लांट्स का भी ख्याल रखना चाहिए। मसलन, कुछ पौधे फुल सनलाइट में पनपते हैं, जबकि अन्य आंशिक या अप्रत्यक्ष प्रकाश पसंद करते हैं। इसलिए, जब भी आप प्लांट को चुनें तो अपनी खिड़की की स्थिति देखें और उसके अनुसार ही प्लांट को चुनें। इतना ही नहीं, अपने प्लांट के कंटेनरों के साइज पर भी विचार करें। आप ऐसे पौधे चुनें जो जगह से बड़े न हों।

यह विडियो भी देखें

वाटर ड्रेनेज पर दें ध्यान

जब आप विंडो गार्डनिंग कर रहे हैं तो आपको वाटर ड्रेनेज को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आपके कंटेनरों में ड्रेनेज होल्स जरूर हों, जिससे वाटर लॉगिंग और रूट रॉट की समस्या से बचा जा सके। अगर संभव हो तो आप वाटर ड्रेनेज के लिए कंटेनर के नीचे कंकड़ या टूटे हुए टेराकोटा बर्तन की एक लेयर बिछाएं।

इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स

पानी का रखें ध्यान

जब आप विंडो गार्डनिंग कर रहे हैं तो आपको प्लांट की पानी की जरूरतों का भी खास ख्याल रखना चाहिए। हमेशा प्लांट को पानी देने से पहले गमले की मिट्टी में नमी के लेवल को चेक करें। कभी-कभी बारिश के दिनों में प्लांट को पर्याप्त पानी मिल जाता है, इसलिए आप पौधों को तभी पानी दें, जब मिट्टी छूने पर सूखी लगे। अगर आप अधिक पानी देते हैं तो इससे आपके प्लांट ओवरवाटरिंग के कारण खराब हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे

यूं रखें प्लांट्स

चूंकि विंडो गार्डनिंग करते हुए स्पेस की सबसे अधिक समस्या होती है, इसलिए जब भी आप विंडो गार्डनिंग करें तो स्मार्टली प्लांट्स रखें। आप ऐसे पौधों को चुनें जो वर्टिकली स्पेस लेते हों। मसलन, आप उन्हें बेल आदि का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, स्पेस को मैक्सिमाइज करने के लिए आप हैंगिंग बास्केट या विंडो बॉक्स का इस्तेमाल करने पर भी विचार कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।