खुद से कैसे बनाएं बेडशीट पर डिजाइन, जानिए आसान तरीका

बेडशीट पर डिजाइन बनाना चाहती हैं तो आपको कुछ आसान टिप्स की मदद लेनी चाहिए। 

 

easy ways to make design on bedsheet at home

अगर आपको पेंटिंग करने का शौक हैं तो आप अपने लिए खुद का बेडशीट डिजाइन कर सकती हैं। जी हां, बेडशीट पर डिजाइन बनाना काफी ज्यादा आसान है। कई लोग को पेंटिंग का शौक होता है उनके लिए यह काफी अच्छी चीज हैं। इसके अलावा आप तकिए के कवर पर भी डिजाइन बना सकती हैं। चलिए जानते हैं आपको किन चीजों की मदद लेनी होगी।

बेडशीट पर ऐसे बनाएं डिजाइन

बेडशीट पर डिजाइन बनाने के लिए आपको सफेद बेडशीट खरीदना चाहिए। सफेद बेडशीट पर आप कुछ भी बनाती हैं तो यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा। इसके बाद अगर आप पहली बार डिजाइन बना रही हैं तो आपको पहले पेंसिल की मदद से बेडशीट पर डिजाइन बनाना चाहिए। इससे किसी भी तरह की गड़बड़ नहीं होगी।

ऑयल कलर का करें इस्तेमाल

qupIaigL. AC UF, QL

फिर आपको ऑयल कलर की मदद से पूरे बेडशीट पर आपको जहा भी कलर करना है उन जगहों पर आप कलर कर सकती हैं। कलर करने के बाद आपको पूरे बेडशीट को पंखे के नीचे सुखाना है। बेडशीट ड्राई होने में करीब 3 से 4 घंटे का समय लगेगा। इसके बाद आप चाहती हैं कि कलर बेडशीट से ना निकले तो पूरे बेडशीट को आयरन की मदद से बेडशीट करें।

यह भी पढ़ें-Online Bed Sheets Shopping: त्यौहारों के लिए ऑनलाइन सेल से खरीदें 400 रुपये से कम में मिल रही ये बेडशीट

बेडशीट को ड्राई करना है जरूरी

ऐसा करने के बाद आपके बेडशीटके रंग परमानेंट हो जाएंगे। आप अपने बेडशीट को धो भी सकती हैं। सफेद बेडशीट पर डार्क रंग का इस्तेमाल करें यह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता हैं। ऐसे में ध्यान रखें कि बेडशीट पर कलर करने के बाद उसे अच्छे तरीके से सुखाएं।(कैसे खरीदें एक परफेक्ट बेडशीट)

यह भी पढ़ें-बेडशीट की शॉपिंग करते समय नहीं करनी चाहिए ये छोटी-छोटी गलतियां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP