बारिश का मौसम शुरू होते ही हर-तरफ हरियाली नजर आती है। ऐसे में अगर आपके घर पर प्लाट्ंस लगे हुए तो आप इस खुशी को और बेहतर तरीके से महसूस कर सकते हैं। पौधों पर खिले-खिले और हरी पत्तियां देखने के लिए उनकी देखभाल करना भी जरूरी है। हालांकि बाकी मौसम के हिसाब से मानसून में प्लाट्ंस में खाद, पानी और मिट्टी का खास ख्याल रखना काफी अहम होता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको अनाज से बनने वाली खाद के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते इस खाद को बनाने का आसान तरीका।
चना का छिलका करें खाद के लिए इस्तेमाल( How To Make Compost With Chana)
हम सभी अक्सर बेसन बनाने और खाने के लिए इसका उपयोग करते हैं। भुने चने को खाने के लिए इस पर मौजूद छिलके को हटाकर खाते हैं। आप इन छिलकों को फेंकने के बजाय खाद के लिए यूज कर सकते हैं। खाद बनाने के लिए सबसे पहले छिलके को एकत्र कर लें। अब इसे बचे हुए खाद में डालकर सड़ने के लिए छोड़ दें। अब इसका इस्तेमाल आप मिट्टी में मिक्स करके पौधे के लिए कर सकती हैं। यह मिट्टी के पोषक तत्वों को बढ़ाने का काम करता है।
चावल की भूसी से तैयार करें खाद (How to Use Rice Husk For Compost)
अक्सर लोग धान से निकलने वाली भूसी को फेंक देते हैं। बता दें कि आप इस फेंकने के बजाय खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। बरसात में पौधों को सड़ने से बचाने के लिए भूसी को मिट्टी में डालकर मिक्स करें। यह पौधों के लिए उतना ही पावरफुल है जितना बाकी खाद। इसके लिए इसे बराबर मात्रा में मिट्टी में मिक्स करें। ऐसा करने से पॉटिंग सॉइल को बेहतर बनाता है।
आटा की मदद से बनाएं चींटी मुक्त खाद (How to Make Compost With Flour)
अगर आपको एक्सपायर हो चुके आटे को फेंकना बुरा लगता है, तो आप इसका इस्तेमाल खाद के लिए कर सकते हैं। बेहतरीन खाद बनने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है। ऐसे में इसमें चींटी लगने का खतरा बढ़ जाता है आप हरी सामग्री जैसे कि फल और सब्ज़ियां में आटा को मिक्स कर सकती हैं। आटा कीट विकर्षक के रूप में काम करता है।
इसे भी पढ़ें- मानसून में लाख कोशिशों के बाद भी सड़ रहे हैं पौधे, ये आसान डीआईवाई आएंगे काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों