herzindagi
How do you make a rain cover for plants

मानसून में लाख कोशिशों के बाद भी सड़ रहे हैं पौधे, ये आसान डीआईवाई आएंगे काम

अगर आपके बगीचे में लगे पौधे खास देखभाल के बाद सड़ जा रहे हैं और हरे-भरे पौधे भी सुस्त नजर आ रहे हैं, तो ये आसान डीआईवाई अपना सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-02, 18:16 IST

मानसून आते ही इंसान, जानवर और पौधे सभी को राहत मिलती है। इस मौसम में जंगल से लेकर सड़क के किनारे लगे पेड़-पौधे भी हरे-भरे हो जाते हैं। बारिश का पानी पड़ते ही हर तरफ हरियाली और घास दिखने लगती है। लेकिन एक दिक्कत इसकी शिकायत हर किसी को होती है कि घर के बगीचे में लगे हेल्दी प्लांट सड़ने लगते हैं। वहीं मानसून के सीजन में कई पौधों में भर-भर के कीड़े लग जाते हैं। मानो ऐसा लगता है कि बारिश में पानी की जगह कीड़े बरस रहे हो। अगर आप भी बरसात के मौसम में होने वाली इस समस्या से परेशान हैं तो ये डीआईवाई आपकी काफी मदद करेंगे। 

बारिश में पौधों को सड़ने से कैसे बचाएं

How to protect plant during heavy rainy season

मानसून के दौरान कई बार हल्की और तेज बारिश होती है। हल्की बारिश के दौरान आप अपने पौधों को खुली जगह पर रखें। लेकिन अगर बारिश तेज हो रही है तो इन्हें एक्स्ट्रा केयर के साथ स्मार्ट सेफ्टी की जरूरत होती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि बारिश का पानी प्लांट के लिए फायदेमंद नहीं होता है। हालांकि यह स्थिति पौधों के साइज और सीजन पर भी निर्भर करता है। अगर आपने बगीचे में ऐसे प्लांट लगाएं हैं, जो सर्दी, गर्मी के या फिर कम पानी में ग्रो करने वाले प्लांट्स है तो वह इस मौसम में ग्रो नहीं कर पाएंगे। 

मेड़ बनाकर लगाएं पौधे

अधिक पानी की वजह से अक्सर मिट्टी बह जाती है। अगर आपेन पौधों को जमीन में लगाए है तो ढलान से बगीचे में आने वाले पानी को रोकने का उचित प्रबंधन करें। इसके साथ ही अगर बगीचा चारों तरफ से बंद है तो किनारे की जगह के से मिटाएं या फिर ईट हटाएं। ऐसा करने से बगीचे में रुका पानी आसानी से बाहर निकल जाएगा। इसके अलावा खुली जगह पर लगाने वाले पौधों को क्यारी में मिट्टी की मेड़ बनाकर लगाएं।

इसे भी पढ़ें-बारिश में आने वाले कीड़ों से बचाने के लिए पौधों में करें ये तीन उपाय

यह विडियो भी देखें

पानी निकलने के लिए प्लांटर में करें होल

Easy tips to safe plants

गमले में जलभराव रोकने के लिए नीचे व बगल के हिस्से में छेद करें। ऐसा करने से पौधे के तने में इकट्ठा पानी बाहर निकल जाएगा।पानी को अंदर जाने से रोकने के लिए प्लांटर्स पर वाटरप्रूफ कोटिंग लगाएं।

मल्चिंग का रखें ध्यान

अतिरिक्त पानी को सोखने और मिट्टी के कटाव को कम करने के लिए पौधों के चारों ओर मल्च करें। जल निकासी को बेहतर बनाने के लिए मिट्टी और खाद के मिश्रण का उपयोग करके क्यारियां बनाएं।

टेरारियम का करें उपयोग

Simple hacks to safe plant during monsoon

पानी स्टोर न होने देने के लिए कांच के कंटेनर और छोटे पत्थरों को मिट्टी के ऊपर रखकर उसे कवर करें। ऐसा करने से पानी मिट्टी में धीरे-धीरे पहुंच पाएगा।

ग्रीनहाउस बनाएं 

Plant care tips during rainy season

तेज बारिश से बचाने के लिए प्लास्टिक कंटेनर या कोल्ड फ्रेम का उपयोग करके एक छोटा ग्रीनहाउस बनाएं। पौधों को टिन शेड के नीचे भी रख सकते हैं। इसके अलावा मिट्टी, खाद और वरमीक्यूलाइट के मिश्रण का उपयोग करके पॉटिंग मिक्स तैयार करें। यह पानी को बाहर निकलने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- मानसून के बीच बीजों की मदद ऐसे ग्रो करें वेजिटेबल प्लांट्स, टोकरी भर मिलेगी सब्जी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।