herzindagi
compost from banana peel

कूड़ेदान में पड़े केले के छिलके से बना लें नेचुरल खाद, पौधे रहेंगे हमेशा खिले-खिले

अगर आपके पौधे सूखने लगे हैं या फिर इसमें पोषण की हो रही है, तो आप केले की खाद का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-08-04, 14:30 IST

आजकल लोग अपने घर को ब्यूटीफुल बनाने के लिए इंडोर से लेकर आउटडोर प्लांट लगाने लगे हैं। क्योंकि बालकनी में लगे पौधे न सिर्फ घर को स्वच्छ बनाने का काम करते हैं बल्कि हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है। हालांकि, लोग अपने घर के अंदर ज्यादा फ्लावर प्लांट जैसे- चमेली, रोज प्लांट आदि लगाना पसंद करते हैं। लेकिन इन पौधों को लगाने के बाद उनकी नियमित तौर पर देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है।

अगर पौधों का ध्यान नहीं रखा जाता, तो पौधे सूख जाते हैं या फिर उसमें फूल नहीं आते हैं, खासतौर पर रोज प्लांट के पौधे में ये समस्याएं आती हैं। इसलिए पौधे की ग्रोथ के लिए खाद, फर्टिलाइजर आदि का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। लेकिन कई बार मार्केट की खाद या फिर फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करना पौधों के लिए हानिकारक हो जाता है।

क्योंकि इसमें कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन अगर आप प्लांट के लिए नेचुरल खाद का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप घर पर केले के छिलकों की सहायता से नेचुरल खाद बना सकती हैं। हालांकि, ये आपको थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन ये सच है कि आप केले के छिलके से नेचुरल खाद का तैयार कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

सामग्री

Banana peel compost ()

  • 1- कंटेनर
  • केले के छिलके
  • पानी

इसे ज़रूर पढ़ें-DIY : इन आसान तरीकों से घर पर बनाएं पौधों के लिए कंपोस्ट

बनाने का तरीका

Easy tips to make banana peel compost

  • केले के छिलके से खाद बनाने के लिए सबसे पहले आप सभी छिलकों को एक तरफ इकट्ठा कर लें।
  • अब इन छिलकों को पतले-पतले टुकड़ों में काट लें और एक तरफ रख दें। (सूखे पत्तों से खाद बनाने का तरीका)
  • फिर एक बड़े भगोने में पानी उबलने के लिए रखें और इन टुकड़ों डालकर पका लें।
  • आप इसे लगभग 15 से 20 मिनट तक पका लें और फिर गैस बंद कर दें।
  • अब इसका पानी निकाल लें और छिलके को तीन-चार दिन तक इसे ऐसे ही रखा रहने दें।
  • अगर आप चाहें तो इसका पानी फेंकने के बजाय पौधे में इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • आप देखेंगी कि आपकी पूरी तरह से कम्पोस्ट के रूप में तैयार हो गई है।
  • अब आप इसका इस्तेमाल पौधे की ग्रोथ करने के लिए कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे ज़रूर पढ़ें-मरते हुए पौधे भी हो जाएंगे हरे भरे, बस उनमें डालें ये एक चीज़

खाद इस्तेमाल करने के फायदे

Banana Peeling compost in hindi

  • केले के छिलके से बनी इस खाद का इस्तेमाल करने से आपको कई तरह के फायदे हो सकते हैं जैसे- अगर आपके पौधे की नियमित रूप से ग्रोथ नहीं हो रही है, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि केले के छिलके पोषक तत्वों को दूर करने का काम करते हैं।
  • आप केले के छिलके का इस्तेमाल फर्टिलाइजर बनाने के लिए भी कर सकती हैं। क्योंकि केले के छिलके का पानी मिट्टी को नमी बरकरार रखता है, जिससे इसकी नियमित ग्रोथ होती है।
  • इसका इस्तेमाल करने से आपके पौधे की सही ग्रोथ होगी और आपके पौधे में अधिक फूल भी आएंगे।
  • आप इस खाद का इस्तेमाल लगभग हफ्ते में दो बार कर सकती हैं क्योंकि पौधे में जितनी खाद डाली जाएगी उतना अच्छा है।

इस तरह आप केले के छिलके की खाद बना सकती हैं और इस्तेमाल कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। फिटनेस से जुड़े ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।