स्लाइम का उपयोग अक्सर बच्चे खेलने के लिए यूज करते, यह नरम, चिपचिपा, स्मूथ और लचीला होता है। लोग इसे बाजार से या ऑनलाइन मार्केट से खरीदते हैं। इसे आप बाजार से खरीदने के बजाए घर पर भी बना सकते हैं। आमतौर पर इसे बोरेक्स पाउडर और ग्लू से बनाया जाता है, लेकिन आपके पास यदि ये दोनों ही नहीं है तो आप शैम्पू और टूथपेस्ट की मदद से भी इसे बनाकर लैपटॉप, कीबोर्ड और कार की सफाई के लिए यूज कर सकते हैं। चिपचिपे और लचीला होने के कारण इसे बहुत आसानी से किसी भी चीज में रखकर रगड़ सकते हैं और समेट कर उसमें छिपी गंदगी, धूल और रेशे की सफाई कर सकते हैं। हमने यहां स्लाइम बनाने की दो विधि बताई है, आप अपने सहुलियत के अनुसार घर पर बना सकते हैं।
टूथपेस्ट और शैंपू से स्लाइम कैसे बनाएं
- स्लाइम बनाने के लिए एक गाढ़ी कंसिस्टेंसी वाला 2 बड़े चम्मच शैम्पू लें।
- यदि शैम्पू का रंग सफेद या ट्रांस्पेरेंट है, तो आप उसमें दो-तीन बूंद फूड कलर का उपयोग कर सकते हैं।
- अब शैम्पू का एक चौथाई मात्रा टूथपेस्ट मिलाएं, टूथपेस्ट में आप कोई भी रेगुलर टूथपेस्ट का भी उपयोग कर सकते हैं।
- टूथपीक लें और शैंपू एवं टूथपेस्ट को अच्छे से मिक्स करें।
- स्लाइम यदि हार्ड लगे तो आप उसमें और शैंपू मिला सकते हैं। यदि स्लाइम ज्यादा सॉफ्ट हो गया है, तो उसमें टूथपेस्ट मिला सकते हैं।
- मिक्स करने के बाद उसे 5-10 मिनट के लिए फ्रीज करें, ताकी स्लाइम ठोस हो सके।
- फ्रिज से निकालकर स्लाइम को तब तक हाथों से गूंथे जब तक सॉफ्ट और मुलायम न हो जाए।
गोंद और बेकिंग सोडा से स्लाइम कैसे बनाएं
- गोंद से स्लाइम बनाने के लिए उचित सामग्री
- आधा कप पीवीए सफेद गोंद
- आधा चम्मच बेकिंग सोडा
- फूड कलर
- आई कॉन्टेक्ट सॉल्युशन विथ बोरिक एसिड
- मसाज ऑयल
स्लाइम बनाने की विधि
- एक बाउल लें और उसमें पीवीए गोंद और आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
- अपने पसंद का कोई भी फूड कलर डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- अब इसमें एक बड़ा चम्मच आई कॉन्टैक्ट सॉल्यूशन मिलाएं।
- अब इसमें बेबी मसाज ऑयल की कुछ बूंद मिलाएं और सभी को अच्छे से मिक्स करें।
- मिक्स करने के बाद इसे कुछ मिनट के लिए फ्रीजर में रखें, ताकि यह अच्छे से सेट हो जाए।
- 10-15 मिनट बाद फ्रिज से बाहर निकालकर उसे अच्छे से हाथों से मलें और सॉफ्ट कर लें।
- आपका स्लाइम बनकर तैयार है, खेलने के लिए या फिर सफाई के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों