छाछ में मिलाएं ये किचन के मसाले और तैयार करें पौधों के लिए असरदार खाद

पेड़ पौधे में अक्सर कीड़े और चीटियां लग जाती है, जिससे छुटकारा पाने के लिए हम केमिकल फर्टिलाइजर का उपयोग करते हैं। ऐसे में आज हम आप छाछ से खाद बनाने की विधि बताएंगे।

 
benefits of buttermilk for gardening,

गार्डनिंग का शौक इन दिनों लोगों में तेजी से बढ़ रहा है, लोग अपनी बालकनी, छत और क्यारी में पेड़-पौधे और बेल लगाकर अपने गार्डनिंग के शौक को पूरा कर रहे हैं। गार्डनिंग करना एक अच्छी आदत है, साथ ही इससे आपकी मेंटल हेल्थ भी इम्प्रूव होती है। गार्डनिंग से आपको फ्री में पूजा के फूल और खाने के लिए ऑर्गेनिक सब्जियां एवं फल भी मिल जाते हैं। अक्सर लोग अपने पेड़-पौधों की ग्रोथ और कीटों से बचाव के लिए उसमें घर का बना या फिर बाजार वाले केमिकल युक्त पेस्टिसाइड का उपयोग करते हैं। गार्डनिंग में ज्यादा केमिकल वाली चीजों के इस्तेमाल से पेड़ पौधे जल्दी सूखने के साथ-साथ ये हमारे हेल्थ के लिए सही नहीं है। ऐसे में यदि आप केमिकल वाले पेस्टीसाइड का उपयोग नहीं करना चाह रहे हैं, तो आपको हम एक बढ़िया खाद के बारे में बताएंगे। इस खाद की मदद से पौधे की ग्रोथ भी होगी और उसमें लगे कीट भी दूर हो जाएंगे। चलिए तो इस होममेड खाद के बारे में जानते हैं।

कैसे बनाएं होममेड ऑर्गेनिक खाद

Can we give buttermilk to plants

सामग्री

  • 5 कप छाछ
  • 1 कप नारियल पानी
  • 25 ग्राम हल्दी
  • 4-5 ग्राम हींग ग्राम
  • 5 गिलास पानी

छाछ वाली खाद बनाने की विधि

  • एक बड़े बॉटल में पांच कप छाछ डालें और एक कप नारियल का जूसडालकर मिक्स करें।
  • अब किचन के मसाले जैसे 20 ग्राम हल्दी और 4 ग्राम हींग को छाछ और नारियल के जूस के साथ मिक्स करें।
  • सभी को अच्छे से मिलाने के बाद 5-6 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • अब इसे स्प्रे बॉटल में भरकर पेड़-पौधों में स्प्रे करें, साथ ही जड़ पर भी डालें।

इसे भी पढ़ें: बाजार से क्यों लाना , जब घर पर आ जाएगा मसाला छाछ बनाना

पेड़ पौधे में छाछ से बने खाद डालने के फायदे

butter milk fertilizer for plants

पौधों को पोषण मिलता है

छाछ में पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा पाई जाती है, यह मनुष्यों के साथ-साथ पेड़ पौधों के लिए भी फायदेमंद है। इसमें फास्फोरस, कैल्शियम, पोटेशियम समेत कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं।

ग्रोथ के लिए फायदेमंद

छाछ में मौजूद पोषक तत्व पौधों की ग्रोथ के लिए बेहद लाभकारी है (छाछ पीने के फायदे)। इसके छिड़काव से पौधों को तुरंत लाभ मिलता है। साथ ही यदि पत्ते सिकुड़ रहे हैं, फूल नहीं खिल रहे और फल नहीं आ रहे हैं, तो ऊपर बताए गए खाद को जरूर बनाएं।

पौधे की प्रतिरोधक क्षमता को करती है बूस्ट

पौधे की जड़ में छाछ डालने से उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जो पौधे में मौजूद बैक्टीरिया और कीटों से को दूर करती है, साथ ही इससे होने वाली बीमारी से भी राहत मिलती है।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में छाछ की मदद से बनाएं ये कूल-कूल ड्रिंक्स

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP