आती है हिंदी तो आप बोल सकती हैं ये 7 कोरियन सेंटेंस

आजकल कोरियन कल्चर बहुत ज्यादा फेमस हो गया है। ऐसे में आपको भी अगर यह भाषा सीखनी है, तो हिंदी आपके बहुत काम आ सकती है। जानिए कैसे...

How to speak korean

हिंदी और कोरियन भाषा में कई समानताएं हैं। अगर ग्रामर के अंदाज में देखें तो जिस तरह हिंदी में सब्जेक्ट ऑब्जेक्ट और वर्ब का समावेश होता है उसी तरह से कोरियन भाषा में भी होता है। जिस तरह से हिंदी अक्षरों को बोलते समय कई सारे अलग तरह की साउंड आती है, ठीक उसी तरह की साउंड कोरियन भाषा में भी होती है।

जिस तरह हिंदी भाषा में आदर देने वाले अक्षर होते हैं जैसे आप, वैसे ही कोरिया में भी आदर का बहुत ध्यान रखा जाता है। इस तरह की समानताओं के साथ-साथ हिंदी और कोरियन के कई सेंटेंस भी मिलते हैं।

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वायरल वीडियोज हिंदी के जरिए कोरियन सिखाने का काम करते हैं।

1. हिंदी- अरे वाह

कोरियन- Arey Wa (अरेवा)

कोरियन भाषा में अरे का मतलब है नीचे। वा का मतलब है आओ। ऐसे में अगर आप एक साथ अरे वाह बोलेंगे, तो कोरियन भाषा में यह होगा नीचे आओ।

koran language pronunciations

इसे जरूर पढ़ें- Korean Drama: हिंदी में भी देख सकते हैं आप कोरियन ड्रामा, जानें कैसे

2. हिंदी- चाय मासी गली

कोरियन- चा मासीअल्ले (Cha Masillae)

अगर हिंदी में चाय मासी गली को तेजी से एक साथ बोला जाए, तो कोरियन में चा मासीअल्ले जैसी ध्वनि बनेगी। इसका अर्थ होता है, आप चाय पिएंगे? वैसे गुजराती भाषा में चाय को चा ही कहा जाता है।

3. हिंदी- हां जी मां

कोरियन- हाजीमा (Hajima)

कोरियन भाषा में इस शब्द का मतलब है मत करो। जैसे अगर कोई आपको परेशान कर रहा है, तो आप हाजीमा कह सकती हैं।

4. हिंदी- से रंग है

कोरियन- सारंगहे (Saranghae)

कोरियन भाषा में सारंगहे का मतलब है प्यार या लव। सारांगहे ओ का मतलब है- मुझे तुमसे प्यार है।

5. हिंदी- जा

कोरियन- झा या झाल (Jal)

कोरियन भाषा में जा को झा प्रनाउंस किया जाता है। ऐसे ही यहां jal को झाल कहा जाएगा। अगर कोई कोरियन भाषा में कहता है झाल जायो (Jal Jayo), तो इसका मतलब है ठीक से सो जाओ।

6. हिंदी- एक घर छोटा

कोरियन- इगोझोदा (Igeo johda)

इगोझोदा का मतलब है - यह अच्छा है। आप किसी की तारीफ अगर कोरियन भाषा में करना चाहें, तो इगोझोदा इस्तेमाल किया जा सकता है।

7. हिंदी- कभी-कभी

कोरियन- कभीकभी (KhabhiKhabhi)

कोरियन भाषा में इसका मतलब है- आपने लगभग कर लिया। जैसे कोई काम थोड़ा सा रह जाए, तो आप बोलेंगे- कभीकभी।

इसे जरूर पढ़ें- पूरी दुनिया में फेमस हैं ये 5 कोरियन ड्रामा

इन शब्दों का मतलब और अच्छे से समझने के लिए यह वीडियो देखें।

हिंदी और कोरियन में एक जैसे शब्द

कुछ ऐसे शब्द भी हैं जिनका हिंदी और कोरियन में मतलब एक जैसा ही होता है। उन्हें बोलने का तरीका भी एक जैसा ही होता है। साथ ही उनका मतलब भी एक ही होता है।

1. हिंदी - नरक, कोरियन- नारक।

2. हिंदी-झाड़ू, कोरियन-बितझाड़ू।

3. हिंदी- चाय, कोरियन- छा या चा।

4. हिंदी- चिपचिप, कोरियन- चिपचिप हादा।

5. हिंदी-साल, कोरियन-साल।

View this post on Instagram

A post shared by Korean G1 (@korean.g1)

अगर आपको ऊपर दिए शब्दों के बारे में और जानना है, तो इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। इस वीडियो में कोरियन इंफ्लूएंसर इन्हीं शब्दों को बता रही है और उनका सेंटेंस भी समझा रही है।

ऐसे कई सेंटेंस और शब्द हैं जो कोरियन भाषा को समझने में मदद करेंगे। हम अपनी सीरीज Upskill के जरिए धीरे-धीरे आप तक अलग-अलग भाषाओं की जानकारी लाते रहेंगे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP