गंदा हो गया है फोन कवर? बस इस पानी में डुबोएं और देखें जादू

अगर आप अपने मोबाइल के गंदे फोन कवर से परेशान हैं तो यहां दिए गए कुछ तरीकों को आप अपनाकर अपनी इस परेशानी को दूर कर सकते हैं। जानते हैं इनके बारे में... 
phone case clean

हमारे हाथों में न जानें कितने घंटे फोन लगा रहता है, ऐसे में बार-बार फोन के कवर को छूने से वे गंदा हो जाता है। बता दें कि गंदा फोन कवर न केवल आपके लुक को खराब कर सकता है बल्कि सामने वाले व्यक्ति को ऐसा भी लग सकता है कि आप सफाई का ध्यान नहीं रखती हैं। ऐसे में बता दें कि यदि आप कुछ देर यहां दिए गए मिश्रित पानी में फोन के कवर को डुबोकर रखेंगी तो इससे न केवल फोन के कवर की गंदगी दूर हो सकती है बल्कि यह चमकदार भी नजर आ सकता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि फोन के कवर को कैसे साफ करें। जानते हैं आगे...

फोन कवर को साफ करने का तरीका?

  • आप गुनगुने पानी में बेकिंग सोडे को मिलाएं और बने मिश्रण में थोड़ी देर के लिए अपने फोन कवर को डाल दें। उसके बाद आप इसे निकालकर टूथब्रश की मदद से अच्छे से कोने कोने को साफ करें। आप देखेंगी कि फोन कवर की गंदगी बहुत आसानी से हट रही रही है।

clean phone cover

  • एक बाउल में नमक और नींबू को मिला लें और बने मिश्रण में अपने गंदे फोन कवर को डालें। उसके बाद थोड़ी देर फोन कवर को ऐसे ही डुबोकर रखें। बाद में इसे निकाल कर साधारण पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से जमी गंदगी दूर हो सकती है।

इसे भी पढ़ें -ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर बस 1 रुपये की चीज से हो जाएगा नए जैसा, देखते ही सब करेंगे तारीफ

  • टोमेटो सॉस भी आपके गंदे कवर को मिनटों में साफ कर सकता है। हालांकि, आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन टोमेटो सॉस के अंदर कुछ ऐसी प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जो गंदगी को साफ कर सकती हैं। ऐसे में आप सबसे पहले टोमेटो सॉस अच्छे से कवर पर लगाएं। उसके बाद 5 मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी में अपने कवर को डाल दें। फिर 10 मिनट बाद निकाल कर टूथब्रश की मदद से साफ करें। आप देखेंगी कि गंदगी मिनटों में साफ हो गई है।

phone cover clean

  • बता दें कि डिटर्जेंट पाउडर भी फोन के कवर की गंदगी को दूर कर सकता है। ऐसे में आप एक बाउल पानी में डिटर्जेंट पाउडर को डालें और उसमें थोड़ी देर फोन के कवर को भी डुबोकर रखें। उसके बाद फोन के कवर को निकाल कर आप कवर को ब्रश या टूथब्रश के माध्यम से साफ करें। ऐसा करने से आपका फोन कवर एकदम चमकदार नजर आएगा।

नोट -बता दें कि फोन का कवर अलग-अलग धातुओं का बना होता है, जैसे लैदर या प्लास्टिक। ऐसे में तेज गर्म पानी में इसे ना डालें, वरना आपका फोन का कवर खराब हो सकता है।

इसे भी पढ़ें -90% लोगों को नहीं होती ये जानकारी, कौन-सा स्मार्टफोन कवर है सच में आपके मोबाइल के लिए सही? सस्ता या ब्रांडेड

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP