मेरे घर में कपड़ों पर प्रेस पहले पापा करते थे फिर वो काम मेरे हिस्से आ गया। हफ्ते भर के कपड़े प्रेस करके रखने में बहुत आसानी होती है। हालांकि, गुस्सा तब आता है जब प्रेस किए हुए कपड़ों में भी रिंकल्स पड़ने लगते हैं। आजकल कुछ फैब्रिक्स भी ऐसे ही आने लगे हैं, जिन्हें आप आयरन करके रख दो तब भी वह खराब हो जाते हैं।
बाहर जाते वक्त ऐसे कपड़े आप पहन नहीं सकते और कई बार जल्दबाजी में आपके पास कपड़े फिर से आयरन करने का समय ही नहीं होता। चलिए इस आर्टिकल के जरिए हम आपके साथ ऐसे आसान तरीके शेयर करेंगे, जिनकी मदद से आपको आगे कपड़े आयरन करके रखने में दिक्कत नहीं होगी।
प्रेस करने के बाद भी कपड़ों में रिंकल्स क्यों पड़ जाते हैं?
इसके कई सारे कारण हो सकते हैं, जैसे लंबे समय तक हम कपड़ों को ऐसे ही पड़े रहने देते हैं। कई बार कपड़ों को ठीक तरह से असॉर्टेड करके न रखने से और उन्हें खींचने से एक-दूसरे की आयरन खराब हो जाती है।
साफ और आयरन किए गए कपड़ों को गलत तरीके से फोल्ड करने के कारण भी वो खराब हो सकते हैं।
जींस या स्वेटर जैसे भारी कपड़ों को हल्के कपड़ों के साथ धोने से भी ऐसा होता है। हल्के कपड़े में उलझ जाते हैं जिससे आयरन के बाद भी उनके रिंकल्स ठीक नहीं होते।
इसे भी पढ़ें: इन हैक्स से आधा हो सकता है आपका कपड़े धोने का समय
कौन-से फैब्रिक हो जाते हैं जल्दी खराब
हीट और पानी से फैब्रिक का बॉन्ड टूटता है और एक नया शेप ले लेता है। हालांकि, ऐसे कुछ फैब्रिक्स होते हैं जो बाकियों के मुकाबले और भी ज्यादा जल्दी खराब होते हैं। वो कपड़े हैं- लिनेन, रेयान और कॉटन।
कपड़ों को धोते समय सॉर्ट करके रखें
सबसे पहला काम आपको यही करना है कि आपके कपड़े धोने के लिए भी सही तरीके से डालने हैं। अपने कपड़ों को रंग के आधार पर अलग कर लें। सफेद कपड़ों को एक साथ धोएं और डार्क को एक साथ। वहीं हल्के और हैवी कपड़ों को भी एक साथ धोने से बचना चाहिए। मशीन की साइकिल में जब कपड़े धुलते हैं, तभी उनमें झुर्रियां पड़ जाती हैं, जिसके सूखने बाद आयरन से उन्हें हटाना मुश्किल हो जाता है (कपड़ों से रिंकल्स हटाने के टिप्स)।
इसके अलावा अपने कपड़ों को सुखाने के लिए डालें, तो पहले उन्हें एक बार झाड़ लें। इससे भी रिंकल्स दूर होते हैं। कपड़ों को सुखाकर जब आप आयरन करके रखेंगी, तो कपड़े खराब नहीं होंगे।
अपनी अलमारी में जगह बनाएं
कपड़ों को एक साथ रखने या लटकाने से भी प्रेस हुए कपड़े जल्दी खराब हो सकते हैं। ऐसा खासतौर से तब होता है, जब आप कई सारे हैंगर्स में कपड़े लटकाकर उन्हें एक साथ रखती हैं। आयरन करने के बाद, सूट और शर्ट्स को आप हैंगर में लगा सकती हैं। जीन्स और ट्राउजर को फोल्ड करके एक तरफ रखा जा सकता है। वहीं, टी-शर्ट्स और टॉप्स को रखते वक्त भी स्पेस का खास ध्यान रखें। इतना ही नहीं, इस बात का भी ध्यान रखें कि कोई एक कपड़ा निकालते वक्त उसे खींचे नहीं। इससे बाकी कपड़ों की प्रेस जल्दी खराब होती है।
इसे भी पढ़ें: अब सर्दियों में नहीं होंगे कपड़े खराब, जान लें ये लाजवाब लॉन्ड्री टिप्स
स्टीमर से बदलें प्रेस
अधिकांश लोगों को कपड़े प्रेस करने नहीं पसंद होते, इसलिए हम आमतौर पर उन्हें बाहर दे देते हैं। आप कपड़ों को प्रेस करने की झंझट से बचने के लिए स्टीमर आयरन की मदद ले सकते है। कुछ स्टीमर आयरनहल्के होते हैं और काफी कंपेटिबल भी होते हैं। ट्रैवल करने वालों के लिए तो यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। अनपैकिंग के बाद, जब कपड़े आपको खराब दिखें, तो आप तुरंत स्टीमर आयरन की मदद से कपड़ों की सिलवटों को हटा सकते हैं।
इन तरीकों को आप भी आजमाएं और अपने कपड़ों को आयरन करने के बाद खराब होने से बचाएं। हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों