herzindagi
how to iron graphic design shirt and tshirt at home viral internet hack

ग्राफिक डिजाइन प्रिंट वाले कपड़ों पर प्रेस करना अब होगा आसान, इन 3 ट्रिक्स से चुटकियों में होगा काम

Method To Iron T-Shirts: ग्राफिक डिजाइन वाले कपड़ों को प्रेस करने से उनकी प्रिंट खराब हो जाती है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। हमारे बताएं 3 ट्रिक्स की मदद से आप आसानी से ग्राफिक डिजाइन वाले कपड़ों को बिना खराब किए प्रेस कर पाएंगे। आइए जानें हैक्स...
Editorial
Updated:- 2024-12-23, 16:11 IST

Best Method To Iron T-Shirts: इन दिनों ग्राफिक डिजाइन वाले कपड़ों का काफी ट्रेंड है। आजकल यंगस्टर्स ग्राफिक्स वाली टी-शर्ट, हुडी और जींस पहनना बहुत पसंद करते हैं। ये कपड़े देखने में जितने कूल लगते हैं, इनका रखरखाव और इन्हें प्रेस करना उतना ही मुश्किल लगता है। अगर इन कपड़ों को प्रेस करते हुए छोटी सी भी गलती हो गई, तो कपड़ा खराब हो सकता है। प्रिंट खराब होते ही पूरा कपड़ा बेकार हो जाता है। 

यही वजह है कि लोग डिजाइनर कपड़ों को प्रेस करते हुए बहुत डरते हैं। फेवरेट ग्राफिक डिजाइन वाली टी-शर्ट या हुड प्रेस करते हुए, यही ख्याल आता है कि कहीं प्रिंट खराब ना हो जाए या उसमें क्रैक्स ना आ जाए। अगर आपके साथ भी यही समस्या है, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसे 3 आसान ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने ग्राफिक प्रिंट कपड़ों को आसानी से प्रेस कर सकते हैं। 

यह भी देखें- जल्दी खराब हो जाती है कपड़ों की प्रेस, आजमाएं ये तरीके

फ्रिज में रखें

keep in the fridge

फ्रीज वाली ट्रिक आपको सुनने में थोड़ी अटपटी लग सकती है, लेकिन इस आसान ट्रिक की मदद से आप अपनी टी-शर्ट के प्रिंट को खराब होने से बचा सकते हैं। फ्रिज में ऐसे कपड़ों को रखने पर प्रिंट ठंडा और कड़क हो जाता है। इसके बाद, जब आप इसे प्रेस करेंगे, तो प्रिट पिघलेगा नहीं। ऐसे में अपने ग्राफिक प्रिंट कपड़े को 15 से 20 मिनट के लिए फ्रिज में रखें और बाद में इसे प्रेस कर लें। हालांकि, इसे डायरेक्ट प्रेस ना करें। बीच में एक कॉटन का कपड़ा रखें। 

यह विडियो भी देखें

फॉयल पेपर आएगा काम

foil paper will work

ग्राफिक्स वाले कपड़ों को प्रेस करने में फॉयल पेपर आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए कपड़े को अच्छे से एक जगह पर बिछा लें। अब एक फॉयल पेपर का बड़ा टुकड़ा लेकर उसे प्रेस पर लपेट लें। प्रेस को अच्छे से गरम करें और इससे कपड़ों पर आयरन करना शुरू करें। 

इस बेहतरीन ट्रिक से आपके कपड़े का एक भी प्रिंट ना जलेगा और ना ही पिघलेगा। इस ट्रिक से आप महंगे से महंगे आउटफिट्स को आसानी से बना जलाए प्रेस कर सकते हैं। 

अखबार का इस्तेमाल करें

use newspaper

अगर आप जल्दी में हैं और आपके पास प्रिंट वाले कपड़े प्रेस करने के लिए एल्युमिनियम फॉयल नहीं है, तो इस कंडीशन में आप अखबार का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए ग्राफिक डिजाइन पर अखबार की 2 लेयर बिछाएं और प्रेस को गरम करके कपड़े पर आयरन करें। इससे प्रेस डायरेक्ट प्रिंट के संपर्क में नहीं आएगी और कपड़ा भी खराब नहीं होगा। 

यह भी देखें- प्रेस करते वक्त कपड़ों को जलने या खराब होने से बचाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, करेंगे सालों साल Shine

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।