इंस्टाग्राम पर चाहती हैं ज्यादा फॉलोअर्स तो फॉलो करें ये 4 टिप्स

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकती हैं। 

how can i get more instagram followers in hindi

इंस्टाग्राम पर हर कोई अधिक से अधिक फॉलोअर्स चाहता है। अगर आप भी इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स चाहती हैं तो इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें आप फॉलो कर सकती हैं और जल्द ही आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे इसलिए अंत तक यह लेख जरूर पढ़ें।

1)प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करें

tips to increase instagram followers in hindi

इंस्टाग्राम अकाउंट पर अगर आप ज्यादा फॉलोअर्स चाहती हैं तो इसके लिए आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को एक प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करना चाहिए। इससे आपके प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट में एक्स्ट्रा फीचर्स भी आ जाएंगे। आपको बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करने पर जल्दी फॉलोअर्स भी बढ़ते हैं। इसके साथ-साथ आपको अपनी पोस्ट को भी ज्यादा से ज्यादा इंस्टाग्राम पर डालना होगा। इससे भी लोग आपके अकाउंट को फॉलो करना शुरू कर सकते हैं।

2)ट्रेंडिंग टॉपिक को चुनें

आपको पोस्ट पब्लिश करने से पहले ट्रेंडिंग टॉपिक को सिलेक्ट करना चाहिए। ऐसा करने से भी फॉलोअर्स भी बढ़ते हैं और साथ ही आपको यह भी पता चलता है कि लोगों को कौन से टाइप का कंटेंट पसंद आ रहा है। इसके साथ-साथ आप इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग गाने का भी यूज करके पोस्ट डाल सकती हैं।

3)कोलैबोरेशन पोस्ट डालें

कोलैबोरेशन पोस्ट का मतलब किसी के साथ सहयोग में पोस्ट करना होता है। आप कई तरह के टॉपिक से संबंधित इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर के साथ कोलैबोरेशन कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ने लगती है। इसके अलावा आप इंस्टाग्राम पर बूस्ट पोस्ट करके भी फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ा सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें- Whatsapp की इन 5 ट्रिक्स के बारे में क्या जानती हैं आप?

4)सोशल मीडिया से मिलेगी सहायता

इंस्टाग्राम के अलावा अन्य जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का आप यूज तो करती ही होंगी। इससे भी आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ा सकती हैं। आपको बता दें कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यह सुविधा देते हैं कि आपके इंस्टाग्राम को लोग लिंक करके किसी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आपको फॉलो कर सकते हैं।

अगर आप इंस्टाग्राम के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपना कंटेंट डालेंगी और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में जानकारी देंगी तो उससे भी आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ेंगे। इसके अलावा आप आपकी प्रोफाइल को भी ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करें क्योंकि इससे भी इंस्टाग्राम पर आपकी प्रोफाइल लोगों को अधिक नजर आती रहती है। साथ ही इस तरीके को अपनाकर आप फॉलोअर्स को बढ़ा सकती हैं।

इन सभी तरीकों को फॉलो करके आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP