आज के समय में लोग कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यह दुनियाभर में लोगों से कनेक्टेड रहने का एक आसान तरीका है। यूं तो आप अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपनी आईडी बनाकर लोगों से जुड़ सकते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जो पिछले कुछ समय में काफी पॉपुलर हुआ है।
इंस्टाग्राम पर फोटोज, वीडियोज से लेकर स्टोरी पोस्ट करना लोग बेहद पसंद करते हैं। लेकिन यह देखने में आता है कि लोग इंस्टाग्राम को केवल लिमिटेड तरीके से ही यूज करते हैं। जबकि इसमें ऐसे कई फीचर्स हैं, जो आपके इंस्टाग्राम के एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं।
तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इंस्टाग्राम से जुड़े कुछ ऐसे ही टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जो यकीनन आपको भी बेहद पसंद आएंगे-
स्टोरी में वीडियो और इमेज कैसे जोड़ें?
- क्या आप जानती हैं कि आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीजमें वीडियोज और इमेज को आसानी से कम्बाइन कर सकती हैं।
- सबसे पहले, अपनी गैलरी से वीडियो चुनने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप करें या एक नया रिकॉर्ड करें।
- अब स्टिकर मेनू ओपन करें।
- फोटो स्टिकर को चुनें।
- उस इमेज को चुनें जिसे आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस्तेमाल करना चाहते हैं।
- अब सलेक्टेड इमेज आपके वीडियो के टॉप पर होगी। आप इसे अपनी पसंद के अनुसार रि-साइज या मूव भी कर सकती हैं।
इंस्टाग्राम पर स्क्रीन टाइम इस तरह करें सेट
यह सच है कि सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए लोग अपना काफी समय यूं ही बर्बाद कर देते हैं। लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं है। इंस्टाग्राम का स्क्रीन टाइम सीमित करने का हैक आपके बेहद काम आएगा।
- अपनी प्रोफाइल पर जाएं और हैमबर्गर आइकन पर टैप करें।
- अब एक्टिविटी ऑप्शन पर टैप करें। इसकेे बाद सेट डेली रिमाइंडर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप जितना समय इंस्टाग्राम (इंस्टाग्राम पर कैसे बनाएं Reels) पर बिताना चाहते हैं, उसे सेट करें। इसके बाद सेट रिमाइंडर पर क्लिक करें।
अपने गैर-पसंदीदा अकाउंट से पोस्ट देखना बंद करें
अगर आपको कोई अकाउंट पसंद नहीं है, लेकिन उसे फॉलोअर्स से हटाकर उसकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं, तो आप इस आसान हैक को अपनाकर उसकी पोस्ट देखना बंद कर सकते हैं। इसके लिए आपको उसे अनफॉलो करने की भी जरूरत नहीं है।
- सबसे पहले उस अकाउंट पर जाएं, जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं।
- अब म्यूट पर क्लिक करें। अब यह चुनें कि आप क्या म्यूट करना चाहते हैं; पोस्ट, कहानियां, वीडियो, रील और स्टोरीज।
- इस तरह आप किसी पोस्ट के दाहिने कोने पर तीन बिंदुओं पर क्लिक करके किसी व्यक्ति को म्यूट भी कर सकते हैं।
सर्च हिस्ट्री को इस तरह करें रिमूव
अक्सर लोग यह नहीं चाहते हैं कि उनकी ऑनलाइन एक्टिविटीज के बारे में अन्य लोग जाने। ऐसे में वह सर्च हिस्ट्री को क्लीयर कर देते हैं। ऐसे में आप इंस्टाग्राम से सर्च हिस्ट्री क्लीयर करने के लिए इस तरीके को अपना सकती हैं।
- सबसे पहले, अपने प्रोफाइल पर जाएं।
- ऊपरी दाएं कोने में दिया गया हैमबर्गर मेनू खोलें।
- सेटिंग्स पर क्लिक करें।
- सिक्योरिटी ऑप्शन पर टैप करें।
- बटन पर नीचे स्क्रॉल करें और क्लीयर सर्च हिस्ट्री पर टैप करें।
बिना देखे इंस्टाग्राम मैसेज पढ़ें
इंस्टाग्राम में आप दूसरों से मैसेज भेजने के साथ दूसरों के मैसेज पढ़ सकते हैं। इसमें व्हाट्सएप की तरह ही, आप भेजे गए संदेश को देख सकते हैं और सूचनाएं देख सकते हैं। लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम मैसेज को Seen दिखे बिना देखना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस ट्रिक को अपनाएं।
- आप इंस्टाग्राम ऐप के डायरेक्ट मैसेज चेक करें।
- स्मार्टफोन का कंट्रोल पैनल खोलें और मोबाइल डेटा और वाईफाई दोनों को डिसेबल कर दें।
- अब इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज पर वापस लौटें और मैसेज देखें।
- दूसरा व्यक्ति Seen रिपोर्ट नहीं देख पाएगा क्योंकि आपका इंटरनेट कनेक्शन ऑफ़लाइन है।
- अब इंस्टाग्राम ऐप को अनइंस्टॉल करें और ऐप को फिर से इंस्टॉल करें।
तो अब अगली बार आप जब भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करें, इन ट्रिक्स की मदद अवश्य लें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- pexels
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों