What is The Best Fertilizer For Green Chili Plants: गार्डनिंग करने का असली मजा तभी आता है, जब आप अपने गार्डन में सब्जियां और फल उगाते हैं। जब अपने खुद के बगीचे में उगी सब्जियां खाने को मिलती हैं, तो मजा अलग ही होता है। अगर आप खाने में मिर्च तेज खाते हैं, तो अब आपको बाजार से मिर्ची खरीदने की जरूरत नहीं है। एक छोटे से गमले में ही आप ढेर सारी मिर्ची उगा सकते हैं। यह बहुत ही आसान है। अगर आपने पहले से ही मिर्ची का पौधा अपने गार्डन में लगा रखा है, लेकिन उसमें मिर्च बिल्कुल नहीं उग रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। माली ने हमें एक ऐसा सीक्रेट बताया है, जिससे आपके मिर्ची के पौधे में ढेर सारी सब्जियां उग सकती हैं। गुलाब हाउस पार्क, हरी नगर के माली ने हमें यह सीक्रेट बताया है। आइए जानें, पौधे पर मिर्ची ना उगे, तो क्या करें? गमले में क्या डालने से ढेर सारी मिर्ची उग सकती है?
मिर्ची के पौधे में डालें यह 1 चीज
पौधे पर ढेर सारी मिर्ची उगाना चाहते हैं, तो आपको आपको पौधे में माली की बताई एक चीज डालनी होगी। यह चीज है राख। राख में पोटैशियम, कैल्शियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम जैसे कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो पौधे के पोषण के लिए जरूरी माने जाते हैं। इसके अलावा, पौधे की जड़ में राख डालने से उस पर कीड़े नहीं लगते और प्लांट में कोई बीमारी नहीं होती। राख पौधे की ग्रोथ के लिए काफी अच्छी होती है। इससे गमले में ढेर सारी मिर्ची उगाई जा सकती है।
पौधे पर मिर्ची ना आए, तो क्या करें?
मिर्ची के पौधे पर अगर सब्जी नहीं आ रही है, तो उसमें राख डालें। इसके लिए डेढ़ लीटर पानी में 1 मुट्ठी राख मिला लें। इस पानी को 24 घंटों के लिए छोड़ दें। बाद में इसे जड़ में डाल दें। इसे आप पत्तियों पर भी स्प्रे कर सकते हैं। इससे पत्तियों पर कीड़े नहीं लगेंगे।
इन टिप्स से उगेंगी ढेरों मिर्ची
- अगर आपके पौधे पर मिर्च के फूल आ रहे हैं, लेकिन उसमें सब्जी नहीं उग रही है, तो फूल आने के बाद पौधे में पानी कम डालें। इससे सब्जी ज्यादा उगेगी।
- ज्यादा पानी ना डालें। पानी ज्यादा डालने से मिर्ची के पौधे की जड़ें गल सकती हैं।
- जब मिर्ची के पौधे पर फूल आने लगे, तब उसमें हर 20 दिन में एक बार कोई भी लिक्विड फर्टिलाइजर जरूर डालें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों