गार्डनिंग का शौक रखने वाले मिर्च का पौधा जरूर लगाते हैं। मिर्च का पौधा यदि स्वस्थ रहता है तो उसमें इतना मिर्च फलता है कि आप उसे पकाकर उससे सूखी मिर्च निकालने के साथ-साथ रोज सब्जी और सलाद के लिए हरी मिर्च का उपयोग कर सकते हैं। मिर्च के पौधे को खास ध्यान देने की जरूरत होती है, क्योंकि इसके साथ की जाने वाली जरा सी लापरवाही पौधे में सिकुड़न और फूल झड़ने की बीमारी को बढ़ा सकती है। यदि आपके गमले में लगे मिर्च के पौधे से फूल झड़ रहे हैं या पत्तियां सिकुड़ने की बीमारी लग गई है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपके मिर्च के पौधे में खूब सारे फल लगने के साथ-साथ सभी तरह की बीमारियां भी दूर होंगी।
मिर्च के पौधे की जड़ मिलाएं ये चीज
- पौधे की ग्रोथ के लिए मिर्च के पौधे की मिट्टी को खुरपी से अच्छे से गुड़ लें।
- मिट्टी की गुड़ाई करने के बाद उसमें गोबर खाद या वर्मी कंपोस्टऔर दो चम्मच ऑर्गेनिक पोटाश मिलाएं।
- पोटाश डालने के बाद पानी डालें।
पौधे में करें इस चीज का स्प्रे
पौधे में मौजूद कीड़े मकोड़े और बीमारी को दूर करने के लिए आप लकड़ी के राख को छिड़क सकते हैं। बता दें कि पानी में घोलकर राख को छिड़कने से पौधे को ज्यादा फायदा होगा।
मिर्च के पौधे में सुहागा डालें
इसके अलावा पौधे की जड़ में सुहागा के छोटे टुकड़े को पानी में घोलकर डालें। सुहागा पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद है।
इसे भी पढ़ें: मिल गया सीक्रेट! टमाटर के पौधे में डालें ये एक चीज इतने फल होंगे कि पड़ोसियों को भी बाटेंगे
हल्दी का इस तरह से करें इस्तेमाल
हल्दी आपके मिर्च के पौधे के लिए बहुत अच्छी चीज हो सकती है। खुरपी की मदद से मिट्टी की गुड़ाई करें और 2-3 चम्मच हल्दी को मिट्टी में मिलाएं और आधा कप पानी डालें। इससे मिर्च के पौधे की ग्रोथअच्छी होती है साथ ही, पौधे में लगी बीमारी दूर होती है।
सिकुड़न की बीमारी के लिए करें ये काम
मिर्च के पौधे में अक्सर सिकुड़न की बीमारी लग जाती है। सिकुड़न की बीमारी के चलते पेड़ की ग्रोथ रुक जाती है और फूल नहीं खिलते। बहुत से लोग सिकुड़न की बीमारी के उपाय के लिए बाजार से खाद या दवा लाकर डालते हैं। लेकिन आपको बता दें इसका बेहद आसान उपाय आपके घर पर ही है। मिर्च के पत्ते सिकुड़ने पर दो लीटर पानी में एक गिलास मट्ठा डालकर मिक्स करें। इस पानी को लगातार तीन दिन तक दिन में दो बार मिर्च के पौधे में स्प्रे करें। कुछ ही दिनों में आपका मिर्च का पौधा स्वस्थ हो जाएगा और तेजी से ग्रो करेगा।
- नोट-
- मिर्च के पौधे में ज्यादा पानी न डालें नहीं तो फूल झड़ेंगे।
- मिर्च के पौधे को धूप में रखें, नहीं तो पत्तियां सिकुड़ने लगेंगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों