herzindagi
how to grow chilli plants from seeds

इस 1 रुपये की हैक्स से पौधे में फलेंगी ढेरों मिर्ची, फूल झड़ने से लेकर पत्ती मुड़ने तक सभी समस्या होगी दूर

गमले या क्यारी में लगा एक मिर्च का पौधा आपके लिए भरपूर हो सकता है यदि आपका पौधा स्वस्थ है। लेकिन मिर्च के पौधे से फूल बहुत झड़ते हैं और पत्तियां सिकुड़ती है, जिससे अच्छी मात्रा में फल नहीं फलते। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-06, 18:00 IST

गार्डनिंग का शौक रखने वाले मिर्च का पौधा जरूर लगाते हैं। मिर्च का पौधा यदि स्वस्थ रहता है तो उसमें इतना मिर्च फलता है कि आप उसे पकाकर उससे सूखी मिर्च निकालने के साथ-साथ रोज सब्जी और सलाद के लिए हरी मिर्च का उपयोग कर सकते हैं। मिर्च के पौधे को खास ध्यान देने की जरूरत होती है, क्योंकि इसके साथ की जाने वाली जरा सी लापरवाही पौधे में सिकुड़न और फूल झड़ने की बीमारी को बढ़ा सकती है। यदि आपके गमले में लगे मिर्च के पौधे से फूल झड़ रहे हैं या पत्तियां सिकुड़ने की बीमारी लग गई है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपके मिर्च के पौधे में खूब सारे फल लगने के साथ-साथ सभी तरह की बीमारियां भी दूर होंगी।

मिर्च के पौधे की जड़ मिलाएं ये चीज

  • पौधे की ग्रोथ के लिए मिर्च के पौधे की मिट्टी को खुरपी से अच्छे से गुड़ लें।
  • मिट्टी की गुड़ाई करने के बाद उसमें गोबर खाद या वर्मी कंपोस्टऔर दो चम्मच ऑर्गेनिक पोटाश मिलाएं।
  • पोटाश डालने के बाद पानी डालें।

पौधे में करें इस चीज का स्प्रे

tips to get more chili from plant

पौधे में मौजूद कीड़े मकोड़े और बीमारी को दूर करने के लिए आप लकड़ी के राख को छिड़क सकते हैं। बता दें कि पानी में घोलकर राख को छिड़कने से पौधे को ज्यादा फायदा होगा।

मिर्च के पौधे में सुहागा डालें

इसके अलावा पौधे की जड़ में सुहागा के छोटे टुकड़े को पानी में घोलकर डालें। सुहागा पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें: मिल गया सीक्रेट! टमाटर के पौधे में डालें ये एक चीज इतने फल होंगे कि पड़ोसियों को भी बाटेंगे 

हल्दी का इस तरह से करें इस्तेमाल

हल्दी आपके मिर्च के पौधे के लिए बहुत अच्छी चीज हो सकती है। खुरपी की मदद से मिट्टी की गुड़ाई करें और 2-3 चम्मच हल्दी को मिट्टी में मिलाएं और आधा कप पानी डालें। इससे मिर्च के पौधे की ग्रोथअच्छी होती है साथ ही, पौधे में लगी बीमारी दूर होती है।

यह विडियो भी देखें

सिकुड़न की बीमारी के लिए करें ये काम

best fertilizer for chilli plants

मिर्च के पौधे में अक्सर सिकुड़न की बीमारी लग जाती है। सिकुड़न की बीमारी के चलते पेड़ की ग्रोथ रुक जाती है और फूल नहीं खिलते। बहुत से लोग सिकुड़न की बीमारी के उपाय के लिए बाजार से खाद या दवा लाकर डालते हैं। लेकिन आपको बता दें इसका बेहद आसान उपाय आपके घर पर ही है। मिर्च के पत्ते सिकुड़ने पर दो लीटर पानी में एक गिलास मट्ठा डालकर मिक्स करें। इस पानी को लगातार तीन दिन तक दिन में दो बार मिर्च के पौधे में स्प्रे करें। कुछ ही दिनों में आपका मिर्च का पौधा स्वस्थ हो जाएगा और तेजी से ग्रो करेगा।

  • नोट-
  • मिर्च के पौधे में ज्यादा पानी न डालें नहीं तो फूल झड़ेंगे।
  • मिर्च के पौधे को धूप में रखें, नहीं तो पत्तियां सिकुड़ने लगेंगी।

इसे भी पढ़ें: पीले पत्ते हो या कलियों की कमी, इस एक घोल से फूलों से भर जाएगा गुड़हल का पौधा

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।