करेले की बेल पर लाख उपाय करने के बाद भी नहीं लग रही सब्जी? मिट्टी में मिला दें यह 1 सीक्रेट चीज...पैदावार होगी लाजवाब

How To Increase Bitter Gourd Yield: क्या बारिश का मौसम शुरू होने के बाद भी आपके गार्डन में लगी बेल पर एक भी करेला नहीं उग रहा है? पौधे में पोषण की कमी के चलते अक्सर उन पर पैदावार सही से नहीं हो पाती। बेल पर ढेरों करेले उगाने के लिए आपको उसकी जड़ में 2 चीजें डालनी होंगी। आइए जानें, ढेर सारे करेले उगाने के लिए जड़ में कौन-सी खाद डालनी चाहिए? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-07-12, 12:25 IST
How To Increase Bitter Gourd Yield

How to Increase Fruiting in Bitter Gourd: बारिश का मौसम फसलों से लेकर किचन गार्डन तक के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इस मौसम में कई तरह की हरी सब्जियां बाजार में आती हैं। इन्हीं में से एक है करेला। करेले की कई तरह की डिशेज लोग इस मौसम में बनाकर खाते हैं। गार्डनिंग के शौकीन लोग तो इसे घर पर ही उगाना पसंद करते हैं। बारिश के दिनों में करेले की बेल पर काफी अच्छी पैदावार देखने को मिलती है।

आपने भी करेले की बेल लगाई हुई है, लेकिन अब तक उसमें कोई पैदावार नहीं दिख रही है, तो आपके पौधे में पोषण की कमी हो सकती है। ऐसे में आपको बेल में सही खाद डालनी होगी। पोषण की कमी को पूरा करने के लिए आप करेले की बेल में होममेड फर्टिलाइजर भी डाल सकते हैं। आइए जानें, करेले की बेल में सब्जी ना लगें, तो कौन-सी खाद डालें?

क्या-क्या चाहिए?

  • पोटाश
  • गोबर के उपले

करेले की जड़ में डालें यह 1 चीज

Put this one thing in the root of bitter gourd

अगर आप चाहते हैं कि आपकी करेले की बेल पर ढेर सारी सब्जियां उगें, तो इसके लिए आपको जड़ में एक सस्ती सी चीज डालनी होगी। इसे डालने से पौधे की ग्रोथ भी बहुत अच्छी हो सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यह जादुई चीज है पोटाश। इससे पौधे को सही पोषण मिलता है। पोटाश डालने से पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। पोटाश के साथ आपको एक और चीज पौधे में डालनी होगी। इसकी एक मुट्ठी लेकर मिट्टी में मिला दें और थोड़ा पानी डाल दें।

करेले की जड़ में कौन-सी खाद डालें?

करेले के पौधे पर ढेरों सब्जियां उगाने के लिए आपको उसकी जड़ में गोबर की खाद डालनी होगी। इसके लिए गोबर के उपले को पानी में रातभर भिगोकर रखें। सुबह इसका पानी सीधे करेले की बेल की जड़ में डाल दें। इससे पौधे को पोषण मिलेगा और पैदावार बहुत ही अच्छी होगी।

करेले की पैदावार बढ़ाने के लिए करें ये काम

Do this to increase the production of bitter gourd

  • अगर सीजन में भी आपके करेले की बेल पर सब्जियां नहीं है, तो जड़ के आसपास की मिट्टी की गुड़ाई करें और उसमें कोई भी देसी खाद डालें।
  • अगर करेले की बेल पर फूल हैं, लेकिन फल नहीं बन रहे हैं, तो उनकी हैंड पॉलिनेशन करें। पॉलिनेशन ना हो पाने की वजह से भी सब्जियों की पैदावार पर असर पड़ता है।

यह भी देखें-करेले के पौधे पर गुच्छे में निकलने लगेंगे फल, बस मिट्टी में मिलाएं यह एक चीज... घर पर बनकर होगी तैयार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP