करेले की बेल में नहीं आ रहे फल? डालें यह 5 रुपये वाली चीज, भर-भरकर मिलेगी पैदावार

How To Use Alum For Increase Bitter Gourd Production: क्या आपने भी अपने गार्डन में करेले की बेल लगाई हुई है और उससे ढेर सारी पैदावार चाहते हैं? आपको करेले से ढेर सारी सब्जियां पाने के लिए उसमें 5 रुपये वाली फिटकरी डालनी चाहिए। आइए जानें, करेले की पैदावार बढ़ाने के लिए क्या करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-18, 16:00 IST
How To Use Alum For Increase Bitter Gourd Production

How To Increase Bitter Gourd Production: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में गार्डनिंग लवर्स अपने गार्डन में नए प्लांट्स लगाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। अगर आप भी इस बार अपने छोटे से किचन गार्डन में मौसमी सब्जियां लगाने के बारे में सोच रही हैं, तो यह सबसे सही वक्त है। अप्रैल की महीना शुरू होने वाला है। इस महीने तक करेले की बेल काफी अच्छी ग्रोथ कर चुकी होती है। अप्रैल के आखिर तक इसमें फूल भी लगना शुरू हो जाएंगे।

अपने घर के गार्डन में उगी सब्जियां खाने का मजा ही कुछ और है। अगर आप चाहते हैं कि सीजन में आपको अपने करेले की बेल से ढेर सारी सब्जियां मिलें, तो आपको गमले में एक खास चीज अभी से डाल देनी चाहिए। करेले की बेल में 5 रुपये की फिटकरी डालने से आपकी बेल पर ढेरों फूल और सब्जियां उगेंगी। आइए जानें, करेले की बेल पर पैदावार बढ़ाने के लिए क्या करें?

  1. फिटकरी
  2. पानी

कैसे तैयार करें फर्टिलाइजर

  • इसके लिए सबसे पहले आपको 1 लीटर पानी में 5 ग्राम फिटकरी को पीसकर डाल देना है।
  • इसे अच्छे से मिक्स करके पानी में घोल लें। फिटकरी के घोल को रातभर के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद अगले दिन आपका फर्टिलाइजर पौधे में डालने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

फिटकरी करेले के पौधे में कैसे डालें?

How to add alum to bitter gourd plant

  1. अब तैयार किए हुए फिटकरी के फर्टिलाइजर को पौधे में डालने से पहले उसकी गुड़ाई करें।
  2. इसके लिए जड़ को 2 इंच तक खोदें। इससे मिट्टी को नीचे से ऊपर करें।
  3. अब इसमें अपना तैयार किया हुआ फर्टिलाइजर डाल लें।
  4. इस फर्टिलाइजर को महीने में केवल 1 बार ही इस्तेमाल करें। इससे मिट्टी का पीएच लेवल बैलेंस होता है और पौधे की ग्रोथ बेहतर होती है।
  5. फिटकरी के इस्तेमाल से करेले के पौधे में बड़े-बड़े करेले आते हैं।

करेले की पैदावार के लिए करें ये काम

Do this work for the production of bitter gourd

  • बेल पर ढेर सारे करेले उगें, इसके लिए आपको सूखे हुए पत्तों और फूलों की समय-समय पर छंटाई करनी होगी। इससे पौधे की ग्रोथ रुक जाती है।
  • अगर आपने गमले में बेल लगाई है, तो उसे ऐसी जगह पर रखें, जहां धूप अच्छी आती हो।
  • गमले में जरूर से ज्यादा पानी डालने से बचें। पानी तभी डालें, जब मिट्टी सूखी हुई हो।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Canva

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP