herzindagi
child bad behavior

ये 5 कारण बनाते हैं बच्चे के व्यवहार को गंदा, एक्सपर्ट से जानें सुधारने के तरीके

कुछ बच्चे अचानक से गलत व्यवहार करना शुरू कर देते हैं। इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं। ऐसे में इन कारणों का पता लगाना माता पिता की जिम्मेदारी है। जानते हैं, इनके बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-09-11, 15:20 IST

बच्चों की अच्छी परवरिश माता-पिता की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में अगर बच्चों के व्यवहार में थोड़ा-सा भी बदलाव आता है या फिर कुछ गलत काम करते हैं तो सबसे पहले माता-पिता की परवरिश पर सवाल उठते हैं। ऐसे में माता-पिता को पता होना चाहिए कि बच्चों के व्यवहार में बदलाव क्यों आया है, आखिर इसके पीछे क्या कारण है? बता दें कि जब बच्चे गलत व्यवहार करने लगते हैं तो इसके पीछे कुछ वजहें छिपी होती हैं, जिनके बारे में पता होना जरूरी है। हमारा लेख इसी विषय पर है। हम आपको बताएंगे कि बच्चे क्यों गलत व्यवहार करना शुरू कर देते हैं। जानते हैं, कोच और हीलर, लाइफ अल्केमिस्ट, साइकोथेरेपिस्ट डॉ. चांदनी तुगनैत (Dr. Chandni Tugnait) से... 

क्यों करते हैं बच्चे गलत व्यवहार?

  • बच्चे सब का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं। ऐसे में वे कुछ ऐसे एक्शंस या रिएक्शन देने शुरू कर देते हैं, जिसके कारण सब उनकी तरफ देखने लगते हैं। अगर बच्चों को अटेंशन नहीं मिलती है तो वे अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए कभी-कभी गलत व्यवहार करना शुरू करते हैं। जैसे- शोर मचाना, गलत व्यवहार करना, लापरवाही वाला स्टंट करना आदि।

kids shouting

  • कभी-कभी बच्चे गलत व्यवहार दुखी होने के कारण भी करते हैं। बच्चों को नहीं पता होता कि वे अपने दुख को कैसे जाहिर करें। ऐसे में वे गुस्सा हो जाने जैसी प्रतिक्रिया देने लगते हैं।
  • बच्चे बड़ों के लाडले होते हैं। ऐसे में बड़े भी सारी बात उनकी मान लेते हैं, लेकिन जब कभी बच्चों की बात नहीं मानी जाती तो वे अपनी बात को मनवाने के लिए गलत व्यवहार करना शुरू कर देते हैं। कुछ बच्चे खुद को कमरे में बंद कर लेते हैं तो कुछ गलत तरीके से बात करना शुरू कर देते हैं, जिससे उनकी बातों को मनवाया जा सके।
  • कभी-कभी तनाव के कारण भी बच्चों के व्यवहार में गंदापन दिखाई देने लगता है। वे चिड़चिड़े हो जाते हैं। ऐसे में माता-पिता को ये समझना होगा कि बच्चे क्यों तनाव में है।

इसे भी पढ़ें - क्या आपके बच्चे भी करते हैं ऐसी बातें? आज ही रोक दें वरना...जानें सही पेरेंटिंग का तरीका

  • कभी जब माता-पिता बच्चों के सामने गलत व्यवहार करेंगे तो बच्चे भी उनके सामने गलत व्यवहार करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में कह सकते हैं कि बच्चे बड़ों की नकल उतारते हैं। 

एक्सपर्ट की राय

सबसे पहले तो आप बच्चों से खुलकर बात करे। उन्हें बताएं कि व्यवहार में क्या बदलाव आ रहे हैं।

kids bad behavior

फिर आप बच्चों से ही गलत व्यवहार का कारण जानने की कोशिश करें। बच्चों को डांटे या मारे नहीं बल्कि उसे प्यार से समझाएं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें - अपने बच्चों के सामने कभी नहीं करने चाहिए ये काम, समय से पहले हो जाएंगे बड़े

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।