herzindagi
How To Identify Root Bound in Tulsi Plant

हरे-भरे तुलसी के पौधे की अचानक रुक गई है ग्रोथ? हो सकती है यह 1 वजह...फटाफट ऐसे करें ठीक

How To Identify Root Bound in Tulsi Plant: क्या आपके घर में लगे तुलसी के पौधे की ग्रोथ भी रुक गई है? कई बार पौधों की ग्रोथ रुकने के पीछे का कारण पता नहीं चलता। माली ने हमें तुलसी के पौधे की ग्रोथ रुकने का एक बड़ा कारण बताया है। आइए जानें, हरे-भरे तुलसी के पौधे की ग्रोथ अचानक क्यों रुक जाती है? 
Editorial
Updated:- 2025-05-26, 17:42 IST

How To Check If a Plant is Root Bound: हर पौधे की देखभाल का तरीका अलग होता है। किसी को कम पानी की जरूरत होती है, तो किसी को ज्यादा। अक्सर कुछ पौधे ऊपर से तो हेल्दी और हरे-भरे नजर आते हैं, लेकिन अचानक उनकी ग्रोथ ही रुक जाती है। ऐसे में समझ ही नहीं आता कि पौधे में कमी क्या है? इस तरह की कंडीशन में लोग पौधे की ग्रोथ रुकने की वजह ही नहीं समझ पाते। इसी तरह कई बार तुलसी के पौधे की भी ग्रोथ रुक जाती है। 

अगर आपके तुलसी के पौधे की भी ग्रोथ रुक गई है, तो इसके पीथे रूट बाउंडेशन एक वजह हो सकती है। अगर समय रहते पौधे की दिक्कत को ना समझा जाए, तो पौधा खराब भी हो सकता है। आइए जानें, अचानक मेरे तुलसी के पौधे की ग्रोथ क्यों रुक गई है? 

यह भी देखें- तुलसी का पौधा लगाते समय इस तरह तैयार करें मिट्टी, होगी अच्छी ग्रोथ

रूट बाउंड से रुक सकती है ग्रोथ 

Root bound can stop growth

अगर पौधे को काफी लंबे वक्त तक एक ही गमले में रहे, तो उसकी जड़ें बंध जाती हैं। इसे ही रूट बाउंड कहा जाता है। अगर पौधों को बढ़ने के लिए जगह नहीं मिलती है, तो रूट बाउंड हो जाता है। रूट बाउंड की वजह से पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। इसकी वजह से पौधे में पोषक तत्वों और पानी का अवशोषण नहीं हो पाता। ये पौधों की ग्रोथ को रोक देता है और बीमार भी कर देता है। 

रूट बाउंड को कैसे रोकें?

रूट बाउंड की समस्या को आसानी से हल किया जा सकता है। इसके लिए तुलसी के पौधे की जड़ों को थोड़ा ढीला कर लें। पौधे को गमले से मिट्टी के साथ निकाल लें। इसके बाद, इसे एक बड़े गमले में प्लांट करें। गमले में नई और साफ मिट्टी डालें। इससे जड़ों को फैलने के लिए जगह मिलेगी। 

इन बातों का रखें ख्याल

take care of these things

  • पौधे को दूसरे गमले में लगाने से पहले ध्यान रहे कि उसका साइज बड़ा होना चाहिए। 
  • पौधे को गमले में लगाने से पहले छेद जरूर कर लें। इससे पौधे की जड़े पानी से खराब नहीं होंगी। 
  • इस तरीके से आपका पौधा फिर से ग्रो करने लगेगा। 

यह विडियो भी देखें

यह भी देखें- तुलसी के पौधे को तेज धूप से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।