How Do I Hide My Name And Number When Calling: स्मार्टफोन्स के अंदर कई तरह के शानदार फीचर्स मौजूद होते हैं। ये फीचर आपके कई कामों को आसान बना सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपको इन फीचर्स की सही जानकारी हो। स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स तो ऐसे हैं, जो आपको मुसीबत से भी बचा सकते हैं। अक्सर हम अपने कुछ करीबी लोगों के नंबर्स को बहुत ही अलग नामों से सेव करते हैं। अक्सर लोग जिन नामों से अपने करीबियों को प्यार से बुलाते हैं, उन्हीं से फोन में भी उनके नंबर सेव कर लेते हैं। अगर गलती से काफी सारे लोगों के बीच में आपका फोन टेबल पर पड़ा हो और कॉल आ जाए, तो बहुत ही इम्बैरेसिंग हो सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके किसी स्पेशल वन का कॉल आने पर कोई उनका नंबर और नाम स्क्रीन पर ना देख सके, तो इसके लिए फोन में एक सेटिंग ऑन करनी होगी। आइए जानें, कॉल आने पर कॉलर का नाम और नंबर स्क्रीन से कैसे हाइड करें?
यह भी देखें- मोबाइल फोन से डिलीट हुए कॉन्टेक्ट नंबर्स Gmail की मदद से करें रिकवर, यहां जानें पूरा प्रोसेस
आईफोन की ये सेटिंग करें ऑन
आईफोन में एक ऐसी सेटिंग होती है, जिसे ऑन करते ही आप किसी का भी नंबर और नाम कॉल आने पर स्क्रीन से हाइड कर सकते हैं। आईफोन में नंबर सेव करने के बाद भी आप नंबर को हाइड कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि कॉल आने पर किसी को भी कॉन्टैक्ट का नाम या नंबर ना दिखाई दे, तो ये बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी।
फोन आने पर नंबर और नाम कैसे छिपाएं?
- फोन पर कॉलर का नाम और नंबर हाइड करने वाला फीचर यूज करने के लिए आपको सबसे पहले आईफोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाना होगा।
- उस नबंर को सर्च करें, जिसका नाम और कॉन्टैक्ट नंबर आप हाइड करना चाहते हैं।
- उस फोन नंबर पर क्लिक करें। इसके बाद, आपको राइट साइड पर ऊपर एक एडिट का एक ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक कर दें।
- यहां पर आपको नाम वाली जगह से उस शख्स का नाम हटाकर स्पेस बार दबाना है।
- इसके बाद, राइट साइड में आपको डन का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इस सेटिंग को ऑन करने के बाद उस नंबर से कॉल आने पर स्क्रीन पर ना नाम दिखेगा ना ही नंबर। साथ ही नंबर भी फोन में सेव रहेगा।
यह भी देखें-iPhone का करती हैं इस्तेमाल? इन सेटिंग्स को आज ही कर लें ऑन, वरना फोन खोने पर बढ़ जाएगी टेंशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों