How to activate DND on Android: स्मार्टफोन आज के समय में सभी की जरूरत बन चुके हैं। इसके बिना हर काम अधूरा है। बैंकिंग से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक हर काम के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल हो रहा है। फोन का इस्तेमाल करते हुए, कई बार डिस्ट्रैक्शन होता है। कई बार आपने देखा होगा कि आप कोई मूवी देख रहे हों या फिर किसी मीटिंग में होते हैं, तो अचानक फोन की स्क्रीन पर ढेर सारे नोटिफिकेशन आने लगते हैं। इनकी वजह से आप जो काम कर रहे हों, वह खराब होने लगता है। कई बार, तो आधी से ज्यादा स्क्रीन नोटिफिकेशन से ही ढक जाती है।
नोटिफिकेशन की वजह से ध्यान भटकने लगता है। ऐसे में बहुत से लोग फोन पर एयरप्लेन मोड ऑन कर लेते हैं, लेकिन हर बार ये एक अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता है। इससे नेट भी ऑफ हो जाता है और इंटरनेट से जुड़े काम नहीं हो पाते। ऐसे में आप "डू नॉट डिस्टर्ब" (DND) मोड इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें, फोन के नोटिफिकेशन कैसे बंद करें?
DND मोड क्या होता है?
इस फीचर के जरिए आप फोन पर आने वाली नोटिफिकेशन्स और कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं। इससे आप कुछ समय के लिए अपना काम बिना किसी बाधा के कर सकते हैं। इससे आप अपनी पसंद के ऐप्स या कॉन्टैक्ट्स से नोटिफिकेशन बंद और चालू कर सकते हैं। DND के दौरान नोटिफिकेशन तो आते हैं, लेकिन उनकी आवाज नहीं आती। आइए जानें, DND मोड कैसे ऑन करें?
DND मोड कैसे ऑन करें?
अगर आप भी फोन के नोटिफिकेशन से परेशान हो चुके हैं, तो आपको DND मोड ऑन करना चाहिए। एंड्राइड फोन में आप कुछ आसान स्टेप्स के साथ इस सेटिंग को ऑन कर सकते हैं।
- डीएनडी मोड ऑन करने के लिए फोन में सबसे पहले सेटिंग्स ओपन करें।
- इसके सर्च बार में “Do Not Disturb” लिखकर सर्च करें।
- क्विक सेटिंग्स में DND आइकन दिखेगा। इस पर क्लिक कर दें। यहां आपको DND मोड ऑन करना है।
- आप इसे शेड्यूल और कस्टमाइज भी कर सकते हैं। अगर शेड्यूल करना है, तो Schedule के ऑप्शन पर जाएं।
अब एक्टिविटी चुनें और काम सेट कर लें।
- आप चाहें, तो इसमें कुछ कॉन्टैक्ट्स और ऐप्स को एक्सेप्शन भी सेट कर सकते हैं। इससे आपको नोटिफिकेशन मिलते रहेंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों