How to activate DND on Android: स्मार्टफोन आज के समय में सभी की जरूरत बन चुके हैं। इसके बिना हर काम अधूरा है। बैंकिंग से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक हर काम के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल हो रहा है। फोन का इस्तेमाल करते हुए, कई बार डिस्ट्रैक्शन होता है। कई बार आपने देखा होगा कि आप कोई मूवी देख रहे हों या फिर किसी मीटिंग में होते हैं, तो अचानक फोन की स्क्रीन पर ढेर सारे नोटिफिकेशन आने लगते हैं। इनकी वजह से आप जो काम कर रहे हों, वह खराब होने लगता है। कई बार, तो आधी से ज्यादा स्क्रीन नोटिफिकेशन से ही ढक जाती है।
नोटिफिकेशन की वजह से ध्यान भटकने लगता है। ऐसे में बहुत से लोग फोन पर एयरप्लेन मोड ऑन कर लेते हैं, लेकिन हर बार ये एक अच्छा ऑप्शन नहीं हो सकता है। इससे नेट भी ऑफ हो जाता है और इंटरनेट से जुड़े काम नहीं हो पाते। ऐसे में आप "डू नॉट डिस्टर्ब" (DND) मोड इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें, फोन के नोटिफिकेशन कैसे बंद करें?
यह भी देखें- Mobile Data Limit खत्म होने से पहले ही अपना लें ये सेटिंग्स, फिर घंटों देख सकते हैं रील्स
इस फीचर के जरिए आप फोन पर आने वाली नोटिफिकेशन्स और कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं। इससे आप कुछ समय के लिए अपना काम बिना किसी बाधा के कर सकते हैं। इससे आप अपनी पसंद के ऐप्स या कॉन्टैक्ट्स से नोटिफिकेशन बंद और चालू कर सकते हैं। DND के दौरान नोटिफिकेशन तो आते हैं, लेकिन उनकी आवाज नहीं आती। आइए जानें, DND मोड कैसे ऑन करें?
अगर आप भी फोन के नोटिफिकेशन से परेशान हो चुके हैं, तो आपको DND मोड ऑन करना चाहिए। एंड्राइड फोन में आप कुछ आसान स्टेप्स के साथ इस सेटिंग को ऑन कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
अब एक्टिविटी चुनें और काम सेट कर लें।
यह भी देखें- Smartphone Tricks: फोन को स्मार्ट तरीके से करना चाहती हैं इस्तेमाल, आज ही बदलें ये सेटिंग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।