आज के डिजिटल दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। अब स्मार्टफोन सिर्फ बात करने या मैसेज करने का जरिया नहीं है, बल्कि इससे आप घर बैठे सामान ऑर्डर कर सकते हैं और बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करके बैंक के सारे काम भी कर सकते हैं। वहीं, आजकल के युवा iPhone रखना ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि यह उनके लिए एक स्टेटस सिंबल बन चुका है। लेकिन, आमतौर पर लोगों को iPhone चोरी होने का डर सबसे ज्यादा सताता रहता है क्योंकि यह महंगा होता है।
मगर अच्छी बात यह है कि iPhone और उसमें मौजूद डेटा की सुरक्षा के लिए कई जरूरी फीचर्स पहले से दिए गए हैं। इन फीचर्स को ऑन करके आप अपने खोए हुए iPhone को ढूंढकर वापस पा सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि कौन-कौन से आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने iPhone की सिक्योरिटी सेटिंग्स को ऑन कर सकते हैं और अपने मोबाइल और उसमें मौजूद डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पुराना iPhone खरीदने का बना रही हैं प्लान, जरूर चेक कर लें ये चीजें...वरना हो सकता है नुकसान
iPhone में सुरक्षा सेटिंग्स ऑन करना क्यों जरूरी है?
iPhone खरीदने के बाद आपको तुरंत इसकी सिक्योरिटी फीचर्स को ऑन कर देना चाहिए ताकि आपके फोन का गलत इस्तेमाल न हो पाए। अगर आप ये जरूरी सेटिंग्स एक्टिव करते हैं, तो आप अपने iPhone की लाइव लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर दूर से ही डेटा को डिलीट कर सकते हैं, और किसी और को Find My iPhone बंद करने से रोक सकते हैं।
'Find My iPhone' सेटिंग्स को ऑन करें
अगर आपका iPhone खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो सबसे पहली चीज जो आपको मोबाइल की सुरक्षा करने में मदद करती है, वह है Find My iPhone फीचर। इस फीचर की मदद से आप अपने iPhone की लोकेशन देख सकते हैं। आप ज़रूरत पड़ने पर उसे लॉक कर सकते हैं। अगर डेटा को वापस पाना मुश्किल है, तो उसे डिलीट भी कर सकते हैं।
कैसे करें ऑन?
- सबसे पहले iPhone की Settings में जाएं।
- फिर सबसे ऊपर दिए गए अपने नाम पर टैप करें।
- Find My ऑप्शन पर टैप करें।
- अब Find My iPhone को चुनें और इसे ऑन कर दें।
इसके साथ ही आपको Find My network और Send Last Location दोनों फीचर को ऑन करना जरूरी है ताकि अगर आपका इंटरनेट बंद भी हो जाए, तब भी आपका iPhone ट्रैक हो सके।
एक्टिवेशन लॉक
जब आप iPhone में Find My iPhone को ऑन कर देते हैं, तो उसके साथ ही Activation Lock फीचर भी अपने-आप चालू हो जाता है। यह फीचर आपके iPhone को चोरों से बचाने में मदद करता है।
एक्टिवेशन लॉक ऑन होने पर, अगर कोई आपका iPhone चुरा लेता है या आपकास्मार्टफोन खो जाता है और आप उसे दूर से ही मिटा देते हैं, तो चोर उस स्मार्टफोन को दोबारा चालू नहीं कर सकता है। उसे फोन इस्तेमाल करने के लिए आपकी Apple ID और पासवर्ड डालना पड़ेगा। जब तक सही पासवर्ड नहीं डालेगा, उसके लिए फोन बेकार ही रहेगा।
इसे भी पढ़ें- iPhone, iPad का करती हैं इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान! भारत सरकार ने दी वॉर्निंग...तुरंत करें ये काम
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (Two-Factor Authentication)
अगर किसी को आपके Apple ID का पासवर्ड पता चल जाए, तो वह आपकी iCloud फोटो, iMessage, Find My iPhone जैसी चीजों में घुस सकता है। ऐसे में आपको Two-Factor Authentication (2FA) ऑन करना जरूरी है। इसमें पासवर्ड के अलावा एक और सिक्योरिटी कोड मांगा जाता है, जो केवल आपके फोन पर आता है।
2FA को iPhone में कैसे चालू करें?
- सबसे पहले Settings को खोलें।
- फिर, Password & Security सेक्शन पर जाएं।
- इसमें Two-Factor Authentication पर टैप करें।
- इसके बाद, जब भी आप किसी नए डिवाइस पर अपनी Apple ID से लॉगिन करेंगे, तो एक 6-डिजिट का कोड आपके iPhone पर आएगा, जिसे डाले बिना लॉगिन नहीं होगा।
स्ट्रॉन्ग पासकोड लगाना
iPhone को सुरक्षित रखने के लिए आपको पासकोड मजबूत और थोड़ा लंबा लगाना चाहिए ताकि कोई भी उसे आसानी से खोल न पाए।
कैसे लगाएं मजबूत पासकोड?
- इसके लिए आपको iPhone की Settings में जाना होगा।
- फिर, नीचे स्क्रॉल करके Face ID & Passcode पर टैप करना होगा।
- अगर आपने कोई पासकोड नहीं लगाया है, तो Turn Passcode On पर टैप करें।
- अगर पासकोड पहले से है, तो Change Passcode पर जाएं।
- अब Passcode Options पर टैप करें। फिर 6-डिजिट का कोड आपको डालना होगा, जिसमें आप अक्षर और अंक दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे RaJu786# या P@ss4321।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों