बागवानी का शौक रखने वाले लोग आए-दिन नए-नए पौधों लगाते रहते हैं। अगर आप भी अपने गार्डन एरिया और घर पर पौधों लगाना पसंद करती हैं, तो इसके लिए आमतौर पर नर्सरी से बेबी प्लांट खरीदकर लाती हैं। अब ऐसे पहले बेबी प्लांट खरीदकर लाने में पैसे खर्च करना। इसके बाद जब ये पौधे थोड़े बड़े हो जाते हैं, तो गमला से लेकर मिट्टी आदि लाने के लिए भी नर्सरी जाना पड़ता है। लेकिन अगर आप चाहे तो इन बेबी प्लांट को घर पर बिना मिट्टी के भी तैयार कर सकती हैं। इसमें सब्जी से लेकर फूलों के बीज शामिल है। ऐसा करने से आप इन प्लांट को खरीदने पर खर्च होने वाले पैसे को बचा सकती हैं।
अब आप सोच रही होगी कि इसके लिए बीज और मिट्टी की जरूरत तो पड़ेगी ही। लेकिन आपको बता दें, कि आपको इनको ग्रो करने के लिए केवल थर्माकोल सीट की जरूरत पड़ेगी। इस लेख में हम आपको बीज को बिना मिट्टी के कैसे ग्रो कर सकते हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
बीजों को थर्माकोल पर कैसे ग्रो करें?
इसे भी पढ़ें-बिना गमले के तैयार हो जाते हैं हवा में झूलते प्लांट, जानें पौधे लगाने की ये सस्ती जापानी तकनीक
जरूरी सामग्री
- थर्माकोल शीट
- अच्छी क्वालिटी के बीज
- पानी
- प्लास्टिक की प्लेट
थर्माकोल पर बीज ग्रो करने का तरीका
आमतौर पर हम सभी बीजों को उगाने के लिए मिट्टी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या करें जब मिट्टी खत्म हो जाए। ऐसे में परेशान होने के बजाय बीजों से बेबी प्लांट तैयार करने के लिए थर्माकोल की एक सीट लें। अब इसे पानी में थोड़ी देर यानी 4-5 मिनट भिगो कर रख दें।
ध्यान रखें कि थर्माकोल शीट को किसी प्लास्टिक कंटेनर में पानी डालकर उसके अंदर रखें। ऐसा करने से सीट के टूटने का खतरा कम रहेगा। 5 मिनट होने के बाद बीजों को लेकर थर्माकोल के बीच-बीच में डालकर फंसाएं। इस बात का खास ख्याल रखें कि बीजों के बीच उचित दूरी रहे ताकि उन्हें ग्रो करने में आसानी हो।
इसके बाद स्प्रे बोतल की मदद से बीजों के ऊपर पानी डालें। समय-समय पर इस पर पानी स्प्रे करते हैं। थर्माकोल शीट को सूखने को न दें। नमी हमेशा बनी रहे कभी बीज ग्रो कर पाएंगे। प्लास्टिक कंटेनर को उठाकर सूरज की रोशनी वाली जगह पर रखें जहां इन-डायरेक्ट धूप आती हो। इस प्रोसेस को अपनाकर आप बेबी प्लांट तैयार कर उन्हें निकालकर गमले में लगा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-नारियल से लेकर प्लास्टिक की बॉटल तक, इन चीजों से फ्री में बनाएं खूबसूरत DIY गमले
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Meta ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों