घर पर मोरपंखी का पौधा लगाने का सबसे आसान तरीका, जानें स्टेप बाय स्टेप 

आज हम आपके लिए घर पर मोरपंखी का पौधा लगाने के आसान टिप्स लेकर आए हैं, जिसे आप फॉलो कर सकती हैं।

how to grow thuja plant at home 

आजकल सभी लोग अपने घर में प्लांट लगाने लगे हैं क्योंकि पौधे न सिर्फ आपके घर की शोभा बढ़ाने का काम करते हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होते हैं। हालांकि, कुछ लोगों को प्लांटिंग करने का भी काफी शौक होता है। इसलिए लोग अपने घर में अलग से गार्डन बनवाते हैं और उन्हें अलग-अलग पौधों जैसे- फ्रूट प्लांट, वेजिटेबल प्लांट आदि से डेकोरेट करते हैं। लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जो सदाबहार होते हैं और वह अपने सकारात्मक ऊर्जा के लिए भी जाने जाते हैं जैसे- तुलसी का पौधा, स्टीविया का पौधा, मोरपंखी का पौधा आदि।

इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि यकीनन आपके घर में तुलसी का पौधा लगा होगा। लेकिन आज हम आपको घर पर मोरपंखी का पौधा लगाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी सहायता से आप अपने गार्डन में मोरपंखी का पौधा लगा सकते हैं। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि मोरपंखी का पौधा कैसा होता है और इसे लगाने से आपको क्या लाभ मिल सकते हैं।

मोरपंखी का पौधा कैसा होता है?

Thuja plant in hindi

मोरपंखी के पौधे को लोग 'विद्या का पेड़' भी कहा जाता है, जिसे अंग्रेजी में Thuja नाम से भी जाना जाता है। इस पौधे का वैज्ञानिक नाम Platycladus Orientalis है, जो शंकुधारी पौधे की प्रजाति से संबंध रखता है। वैज्ञानिकों के अनुसार यह एक सदाबहार पौधा है, जिसके ऊपर लाल और भूरे रंग की छाल होती है।

यह पौधा न सिर्फ दिखने में खूबसूरत होता है बल्कि इसके कई फायदे भी हैं। कहा जाता है कि मोरपंखी का पौधा घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ घर में सुख-शांति लानेका काम भी करता है। इसके अलावा, इस पौधे के कई औषधीय गुण भी हैं, जिसे आप घर में आसानी से लगा सकते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-आप भी आसानी से खजूर का पेड़ बगीचे में उगा सकती हैं, जानिए कैसे

मोरपंखी का पौधा लगाने के लिए सामग्री

मोरपंखी का पौधा लगाने से पहले आपको कुछ चीजों या फिर सामान की ज़रूरत पड़ेगी जैसे- गलमा, बीज आदि। आप इन सामान को बाजार से आसानी से खरीद सकते हैं इसलिए हम आपके साथ कुछ सामान के नाम साझा कर रहे हैं, जो आपके पौधे लगाने में काम आ सकते हैं।

आवश्यक सामग्री

  • गमला
  • मिट्टी
  • पौधे की कटिंग या बीज
  • खाद
  • पानी

मोरपंखी का पौधा लगाने का तरीका-

Planting tips of thuja plant

  • मोरपंखी का पौधा लगाना बहुत ही आसान है। आप इसे पौधे की कटिंग या फिर बीज की सहायता से आसानी से लगा सकती हैं। पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले आप मध्यम या बड़ा आकार का अपनी इच्छानुसार गमला लें।
  • इस गमले को आप अच्छी तरह से धो लें और फिर धूप में सुखाने के लिए रख दें। ताकि गमले में मौजूद सभी कण आसानी से निकल जाएं।
  • अब दूसरी तरफ आपको पौधा लगाने के लिए मिट्टी तैयार करनी है। इसके लिए आप 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर से बनी खाद) लें और दोनों को बराबर मात्रा में अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अब इस तैयार मिट्टी को गमले डाल दें। लेकिन मिट्टी को आप गमले में डालने से पहले इसमें मिट्टी और खाद को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • पॉटिंग को गमले में डालने के बाद इसमें बीज या फिर कटिंग को लगा दें। कटिंग लेते समय आप पौधे की जड़ों का ही चुनाव करें।
  • कटिंग या बीज को लगाने के बाद आप पौधे में उचित मात्रा में पानी डाल दें। आप अधिक मात्रा में पौधे में अच्छी तरह से पानी डालें। क्योंकि शुरुआत में मिट्टी सुखी होती है।
  • बस आपका मोरपंखी का पौधा पूरी तरह से तैयार है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कल ही यह पौधा बड़ा हो जाएगा।

पौधे की ग्रोथ होने में काफी टाइम लगता है, तो आप थोड़ा सब्र करें और इसकी नियमित रूप से देखभाल करें। इसके अलावा, अगर आपको पौधे की कटिंग नहीं मिल रही है, तो आप नर्सरी से भी पौधा खरीदकर ला सकती हैं।

इन टिप्स की सहायता से आप अपने घर में मोरपंखी का पौधा लगा सकते हैं। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको लेख अच्छा लगा हो, तो उसे लाइक और शेयर ज़रूर करें। साथ ही, जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP