herzindagi
How to Achieve Long Betel Leaves,

इस तरह की मिट्टी और पानी में तेजी से ग्रो करती है पान की बेल, हथेली से भी लंबे होंगे पत्ते

घर में पान की बेल लगाना बहुत आसान है, लेकिन इसे अच्छे और तेजी से ग्रो करना बहुत मुश्किल। आज हम आपको इस पौधे को लगाने से जुड़ी कुछ खास बातें बताएंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-07-24, 18:45 IST

घर पर अक्सर गार्डनिंग और पान खाने के शौकीन लोग पान की बेल जरूर लगाते हैं। पान की बेल बहुत आसानी से उग जाती है, लेकिन कुछ गलतियों के कारण न चाहते हुए पान की बेल सूख जाती है। अक्सर लोग मनी प्लांट की तरह पान की बेल भी अपने बालकनी और क्यारी में लगाते हैं। इसकी बेल लगाना तो आसान है, लेकिन इसकी सही देखभाल के बारे में सभी को ठीक से नहीं पता इसलिए यह जल्दी सूख जाता है। आज के इस लेख में हम पान के पत्तों से जुड़ी कुछ जबरदस्त चीज बताने वाले हैं, इन बातों को मान आप पान के पौधे को अपनी बगिया में लगा भी सकते हैं और उसके पत्तों को अपनी हथेलियों की तरह लंबी और बड़ी भी कर सकते हैं। चलिए पानी की बेल से जुड़ी इन जरूरी चीजों के बारे में जान लेते हैं। 

पान की बेल से जुड़ी जरूरी बातें

Betel Plant Long Leaves Tips

रेतीली मिट्टी

पान की बेल को तेजी से ग्रो करने के लिए चिपचिपी मिट्टी नहीं बल्कि रेतीली मिट्टी पसंद है। पान के जड़ को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं है और जड़ को बढ़ने के लिए मिट्टी में अत्यधिक जगह की जरूरत होती है। ऐसे में आप पान की जड़ को रेतीली मिट्टी में लगाएं, यदि रेतीली मिट्टी उपलब्ध न हो तो आप साधारण मिट्टी में ही रेत मिलाकर लगाएं।

इसे भी पढ़ें: कहीं आपके घर भी तो नहीं है नकली शमी का पौधा, फूल और कांटों को देख ऐसे करें असली की पहचान 

छायादार जगह पर लगाएं

पान की बेल को हमेशा किसी बड़े पेड़ या पौधे के बेल के नीचे लगाएं। पेड़-पौधे की छाया के नीचे इसे लगाने से इसकी पत्तियां हर-भरी रहती हैं और तेजी से बढ़ती है। धूप में पान की बेलको रखने से बेल और पत्ती सूखने लगती है।

ज्यादा पानी न डालें

How to Grow Long Leaves on Betel Plant

पान की बेल में जरूरत से ज्यादा पानी न डालें, यदि पान की बेल की जड़ या मिट्टी में नमी बरकरार है, तो आप उसमें जरूरत से ज्यादा पानी डालकर उसे ज्यादा गिला न करें। कम पानी में यह तेजी से बढ़ता है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Sawan Special Balcony Decoration: सावन में हरे-भरे थीम के साथ ऐसे डेकोरेट करें अपनी बालकनी, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

मनी प्लांट की तरह पानी और मिट्टी में

पान की बेल को आप मिट्टी और पानी दोनों में मनी प्लांट की तरह लगा सकते हैं। यह मिट्टी और पानी दोनों में उग जाती है और तेजी से ग्रो करती है, लेकिन ऊपर बताए गए बातों को जरूर ध्यान में रखें।

बारिश का मौसम है उगाने के लिए बेस्ट

पान की बेल तेजी से बारिश के मौसम में बहुत जल्दी उग जाते हैं। इसे लगाने के लिए जुलाई, अगस्त और सितंबर सबसे अच्छा महीना है। 

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।