बारिश के दिनों में गेंदे के पौधे लगाए जाता हैं। गेंदे के फूल सर्दियों में बहुत अच्छा खिलते हैं, वहीं मानसून में गेंदे का पौधा लगाने के बाद थोड़ी देखभाल की भी जरूरत होती है। बारिश के दिनों में ज्यादा पानी और धूप की कमी के कारण पौधे जल्दी सड़ने लगते हैं और उनकी ग्रोथ रुक जाती है। ऐसे में आज हम आपको गेंदे के पौधे से जुड़ी कुछ खास देखभाल के टिप्स और जानकारी बताएंगे। इन टिप्स की मदद से आपके गेंदे के पौधे भी तेजी से बढ़ेंगे और सर्दियों में भर भर के फूल खिलेंगे।
इसे भी पढ़ें: पारिजात के खिलने से पहले कर लें ये काम, सितंबर में फूलों से भर जाएगा पेड़
पौधों को उचित दूरी पर लगाएं ताकि हवा का संचार अच्छी तरह हो सके और पानी का जमाव न हो।
बरसात के मौसम में पौधों के आस-पास की मिट्टी को समय-समय पर खोदते रहें ताकि मिट्टी में नमी ज्यादा न हो और जल का भी जमाव न हो। निराई-गुड़ाई करते रहने से मिट्टी भुरभुरी होती है और चिपचिपी नहीं होती है, जिससे जड़ें सड़ती नहीं है।
गेंदे के पौधों को सड़ने से बचाने के लिए जैविक खादका प्रयोग करें। यह पौधों को पोषण देने के साथ-साथ मिट्टी की संरचना को भी सुधारता है। जैविक खाद के लिए आप गोबर की खाद या कम्पोस्ट का उपयोग कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
बरसात के मौसम में कीट और फफूंद का खतरा पेड़-पौधों के लिए बढ़ सकता है, इससे पौधे सड़ सकते हैं। इससे बचने के लिए नेचुरल कीटनाशक या नीम के तेल का उपयोगकरें। वहीं गेंदे के पौधे में फफूंद को दूर रखने के लिए फफूंद नाशक दवाओं का स्प्रे करें।
पौधों की पत्तियों को नियमित रूप से जांचें। अगर कोई पत्तियां पीली या सड़ी हुई दिखे तो उन्हें तुरंत हटा दें। इसके अलावा किसी पत्ती में कीड़े चिपके हो तो भी आप इसे तोड़कर अलग कर लें।
बरसात के दिनों में अगर बारिश नहीं हो रही है, तो सुबह या शाम एक बार ही पानी दें। दिन में पानी देने से मिट्टी में नमी ज्यादा हो सकती है, जो सड़न का कारण बनती है। बता दें कि दिन में धूप निकलने से पहले या शाम को सूरज ढलने के बाद पानी दें।
इसे भी पढ़ें: बरसात के दौरान बगीचे में भर-भर के खिलेंगे चमेली के फूल, बस पौधे में डालें ये एक चीज
मल्चिंग करने से मिट्टी में नमी बनी रहती है और जल जमाव कम होता है। मल्चिंग करने के लिए पौधों के चारों ओर घास, पत्तियों या भूसे की परत डालें, ताकी पानी आसानी से बह जाए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।