
चिया सीड्स (Chia Seeds) को उगाना बेहद आसान है और ये आपके घर को हरा-भरा बनाने का एक शानदार तरीका है। ये न केवल आपके घर को सुंदर बनाएंगे बल्कि इससे आपको ताजा चिया सीड्स भी मिलेंगे। इस प्रक्रिया को माइक्रोग्रीन्स के तौर पर भी जाना जाता है, जहां बीजों से छोटे-छोटे पौधे उगते हैं, जिन्हें खाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। यहां कुछ आसान स्टेप दिए गए हैं, जिनका पालन करके आप पानी में चिया सीड्स उगा सकते हैं।

चिया के बीजों को पानी में अंकुरित करने के लिए आप कागज के तौलिये या टेरा कोटा डिश का इस्तेमाल कर सकते हैं। कागज के तौलिये पर चिया के बीज छिड़कें और उन्हें नम रखें। स्प्रे मिस्ट बोतल से पानी दें और ज्यादा न डालें। 4-6 दिनों में अंकुर आ जाएंगे। टेरा कोटा डिश में चिया के बीजों की एक पतली परत डालें और उसे पानी से भरी बड़ी प्लेट में रखें। दूसरी प्लेट से ढक दें। टेरा कोटा डिश नीचे की प्लेट से पानी सोखेगी और बीज अंकुरित होंगे।

इसे भी पढ़ें: Expert Tips: महिलाओं की 7 समस्याओं का 1 इलाज हैं चिया सीड्स

इसे भी पढ़ें: चिया सीड्स को इन 10 तरीकों से करें डाइट में शामिल, मिलेंगे कई फायदे
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।