अगर आप गर्मियों में मौसम में अपने गार्डन या बालकनी पर डायन्थस के फूल उगाना चाहते हैं, तो इसे सही ढंग से देखभाल करने के लिए इन टिप्स का पालन कर सकते हैं। इसके लिए आपको बाजार से महंगी चीजों को खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी बस कुछ मामूली बातों को ध्यान में रख कर डायन्थस के पौधे को हरा भरा और फूल से भर जाने वाला पौधा तैयार कर सकते हैं।
गर्मी के मौसम में डायन्थस के फूलों को उगाने और उनकी देखभाल के लिए, ये टिप्स अपनाए जा सकते हैं
डायन्थस के तनों के आस-पास जैविक गीली घास न लगाएं। बजरी का इस्तेमाल करके खरपतवारों को दबाएं। डायन्थस के पौधे सूखे में उगने के लिए बेहतर होते हैं। हालांकि, पहले बढ़ते मौसम के दौरान उन्हें डीप रूट सिस्टम तैयार करने में मदद के लिए नियमित तौर पर पानी देना चाहिए। असल में डीप रूट सिस्टम को एरिएशन ट्यूब सिस्टम भी कहा जाता है। यह जड़ तक की सीधी सिंचाई करने की प्रोसेस होती है। यह जड़ में ऑक्सीजन, पानी और पोषक तत्व पहुंचाती है।
इस बात का भी ध्यान दें कि मिट्टी नम रहने पर डायन्थस को पानी न दें। मिट्टी सूखने तक इंतजार करें। क्योंकि, ज्यादा पानी देने से पत्तियां पीली हो सकती हैं। डायन्थस को अच्छी पानी निकलने वाली, थोड़ी क्षारीय मिट्टी में उगाना सही होता है। इसके साथ ही थोड़ी क्षारीय मिट्टी भी अच्छी रहती है। डायन्थस को धूप की जरूरत होती है। इसलिए, इसे ऐसी जगह पर लगाएं, जहां कम से कम छह घंटे सीधी धूप मिल सके। ताकि, वसंत के मौसम में डायन्थस का पौधा अच्छी तरह से फूल दे सके।
पौधों में ज्यादा फूल चाहते हैं तो ये काम जरूर करें
गर्मी के दौरान गर्म और उमस भरे मौसम में डायन्थस अच्छी तरह से ग्रोथ नहीं हो पाता। मरे हुए फूलों के सिर को तोड़ कर निकाल लें। वहीं, अगर आप पौधों में ज्यादा फूल चाहते हैं तो पौधे के तने को कम से कम 4 से 5 इंच छांटते रहना चाहिए। डायन्थस को हर 2 से 3 हफ्ते में खाद देना चाहिए। वहीं, पौधों में खाद नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम का संतुलन होना चाहिए।
डायन्थस को बीज से, विभाजन से या तने की कटिंग से उगाया जा सकता है। वसंत में बीज बोएं और अप्रैल से जुलाई तक सीधे बाहर बोएं। डायन्थस की सभी किस्में, जिन्हें पिंक्स या कार्नेशन्स के नाम से भी जाना जाता है। सही देखभाल मिलने पर गमलों में पनपती हैं।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में फूलों से भरा रहेगा आपका बगीचा, लगाएं ये पौधे
डायन्थस के पौधे खिलने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है
- डायन्थस को कम से कम छह घंटे की धूप की जरूरत होती है।
- अगर डायन्थस को गलत जगह पर लगाया गया है, तो पौधे को खिलने में दिक्कत हो सकती है।
- वसंत और पतझड़ में सबसे अच्छे से खिलते हैं।
- डायन्थस बीच की गर्मी में अच्छे से खिलता है।
- ग्रोथ के लिए तापमान 65°F और 80°F (18°C से 27°C) के बीच बनाए रखें।
- पौधों को उनके पहले फूल के बाद डेड हेडिंग करने से बाद में गर्मियों में या पतझड़ की शुरुआत में दूसरे फूल खिलने में मदद मिलती है।

डायन्थस के पौधे मरने की कुछ वजहें ये हो सकती हैं
- बेहिसाब गीली मिट्टी
- पौधे का अपने लाइफ साइकिल के अंत तक पहुंच जाना
- जरूरत से ज्यादा पानी देना और कम पानी देना
- पौधे में कवक रोग का लग जाना।
इसे भी पढ़ें: Matka Khad: पेड़-पौधे में हो जाएगी फूल और फलों की बारिश, मिट्टी में डालें ये स्पेशल खाद
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों