रक्षाबंधन पर अपने भाई को देना है सरप्राइज तो अपनाएं ये खास तरीके  

आने वाले 30 अगस्त को रक्षाबंधन हैं।आमतौर पर रक्षाबंधन के मौके पर बहनें आपने भाई को राखी बांधकर सेलिब्रेट करती हैं। अगर आपका भाई आपसे दूर है तो आप कुछ स्पेशल तरीके से भाई को सरप्राइज दे सकती हैं। 

ways to give surprise to your brother on raksha bandhan

भाई-बहन अगर दूर हों, तो रक्षाबंधन पर एक-दूसरे की ज्यादा याद भी आती है।इस मौके पर बहन अपने भाई के घर आती है और उसे राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वचन लेती है, लेकिन अगर आप अपने भाई को इस बार सरप्राइज देना चाहती हैं, तो हम आपको कुछ खास तरीके बताएंगे।

1)रक्षाबंधन पर अपने भाई को दीजिए खास गिफ्ट्स

how to give surprise to your brother on raksha bandhan

आप अपने भाई को महंगे गिफ्ट देने की बजाए उन्हें हैंडमेड गिफ्ट दे सकती हैं। इसके अलावा, आप उन्हें फोटो फ्रेम में अपनी और अपने भाई की बचपन की फोटोज लगाकर दे सकती हैं।

इससे उन्हें बहुत स्पेशल फील होगा और वह बहुत खुश भी होंगे। इसके अलावा, अगर वह कोई चॉकलेट या फिर खाने-पीने की कोई चीज पसंद करते हैं, तो आप उनके लिए वह खुद बनाकर उन्हें दे सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Raksha Bandhan 2023 Gift Vastu Tips: रक्षाबंधन पर अपनी बहन को न दें ऐसा उपहार

2)रक्षाबंधन पर भाई के लिए प्लान करें फन एक्टिविटीज

आप अपने भाई के लिए रक्षाबंधन पर कोई फन एक्टिविटी प्लान कर सकती हैं और उन्हें सरप्राइज दे सकती हैं। आप अपने भाई के साथ फाइंड आउट मूवी, बोर्ड गेम्स, डम्ब चारेड्स आदि खेल सकती हैं।(रक्षाबंधन पर अपने भाई को न बांधें ऐसी राखी)

इसके अलावा आप रक्षाबंधन पर भाई के साथ किसी खास जगह पर जाकर टाइम भी स्पेंड कर सकती हैं। आप उनके फेवरेट रेस्टोरेंट या फिर कोई ऐसी जगह जा सकती हैं जहां पर आप अपने भाई के साथ बचपन में जाती थी, जैसे कि कोई पार्क या फिर गेम जोन।
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Kab Hai 2023: इस साल दो दिन मनेगा रक्षाबंधन पर्व, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

3)रक्षाबंधन पर भाई के लिए प्लान करें मूवी नाइट

आप अपने भाई के लिए रक्षाबंधन पर उनकी फेवरेट मूवी उनके साथ देख सकती हैं। इसके अलावा, अगर आप इस रक्षाबंधन पर कुछ अलग करने के मूड में हैं, तो आप अपने भाई के साथ किसी ट्रिप का प्लान कर सकती हैं।(भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाती ये फिल्में)

इन तरीकों से आप अपने भाई को रक्षाबंधन पर सरप्राइज दे सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें, आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP