Movies Shows Brother Sister Bond: बहन और भाई का रिश्ता दोस्तों की तरह होता है। कभी प्यार, तो कभी तकरार। हालांकि, भाई-बहन कितना भी झगड़ा कर लें उनके बीच का प्यार हमेशा बरकाररा रहता है। अगर आप भी रक्षा बंधन के त्यौहार के दिन अपने भाई या बहन के साथ मूवी देखना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई मूवीज दे सकते हैं।
कश्मीर में आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती फिजा फिल्म की कहानी लोगों ने बहुत पसंद की थी। 22 साल पहले इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। ऋतिक रोशन में इस फिल्म में अमन नामक लड़के का किरदार निभाया था, जो फिजा यानि करिश्मा कपूर का भाई होती है।
इसे भी पढ़ेंः रक्षा बंधन पर भाई से हैं दूर तो ऐसे करें सेलिब्रेट
चाहे कोई लड़का जितना भी भाई चिड़चिड़ा वो अपनी बहन के लिए कुछ भी कर सकता है। जोश फिल्म में शाहरुख खान बड़े भाई थे का किरदार निभाते हैं, जो हर गैरकानूनी गतिविधि में शामिल होते हैं। वहीं, ऐश्वर्या राय शाहरुख की छोटी बहन का किरदार निभाती हैं। भाई-बहन के असल रिश्ते को दिखाती इस फिल्म की कहानी को लोगों ने बहुत पसंद किया था।
View this post on Instagram
रक्षा बंधन फिल्म कुछ समय पहले ही रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी अक्षय कुमार और उनकी चार बहनों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। इमोशनल मूवीज पसंद करने वाले भाई-बहनों के लिए यह फिल्म देखना एक अच्छा ऑप्शन है।
When Thenmozhi meets Dear Zindagi 🧡✨
— Masaal dosai © (@__neeraj___) March 24, 2023
An edit for all our broken hearts pic.twitter.com/LJFxvb4liZ
वैसे डियर जिंदगी फिल्म काफी हद तक मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित है, लेकिन इस फिल्म में आपको भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को भी दिखाती है। मूवी में रोहित सराफ आलिया भट्ट के छोटे भाई का किरदार निभाते नजर आ आते हैं।
इसे भी पढ़ेंः Raksha Bandhan पर बहन को दें ये गिफ्ट्स, भविष्य में मिलेगा फायदा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।