Raksha Bandhan 2023 Kaisi Honi Chahiye Rakhi: रक्षाबंधन का पर्व इस साल दो दिन मनाया जाएगा।
सावन की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की पड़ रही है लेकिन भद्रा के कारण राखी 31 को बांधना ज्यादा शुभ होगा।
हालांकि ज्योतिष में दोनों ही तिथियों पर राखी बांधने को लेकर कोई समस्या नहीं है बस भद्रा का ध्यान रखना है।
वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि राखी बांधने से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
आइये जानते हैं कि किस तरह की राखी आप अपने भाई को बांध सकती हैं और कैसी राखी खरीदने से बचें।
रक्षाबंधन 2023 राखी का रंग
- वास्तु में राखी के रंग को लेकर कई अहम बताएं बताई गई हैं।
- राखी का रंग कभी भी गहरा जैसे कि काला या नीला नहीं होना चाहिए।
- राखी हमेशा पीले, लाल, गुलाबी या अन्य हल्के रंग की होनी चाहिए।
- काले रंग की राखी भाई के व्यक्तित्व पर नकारात्मकत प्रभाव डालती है।
रक्षाबंधन 2023 राखी का डिज़ाइन
- अपने भाई के लिए राखी लेते वक्त देवी-देवताओं (क्या वाकई हिन्दू धर्म में 33 करोड़ देवी-देवता हैं) की फोटो वाली राखी न लें।
- देवी-देवताओं वाली राखी को शुभ समझ कर न खरीदें क्योंकि यह अशुभ है।
- राखी कलाई पर बांधी जाती है और हाथ किसी भी कारन से झूठे हो सकते हैं।
- ऐसे में राखी की पवित्रता खत्म हो जाती है। इसलिए सिंपल राखी ही बांधें।
रक्षाबंधन 2023 राखी पर चिह्न
- आज के समय में तरह-तरह की राखियां आ गई हैं जिनमें बहुत कुछ बना होता है।
- ऐसे में राखी ये देख कर जरूर लें कि उस पर कोई अशुभ चिह्न (हथेली पर मौजूद यह चिह्न हैं अशुभ) तो नहीं बना है।
- क्रॉस, आधा चक्र आदि जैसे डिज़ाइन वाली राखियां अपने भाई के लिए लेने से बचें।
- बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियां भी न लें। इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है।
रक्षाबंधन 2023 राखी का आकार
- भाई के लिए राखी लेते वक्त इस बात पर ध्यान दें कि राखी का आकार सही हो।
- ज्यादा बड़ी या ज्यादा छोटी राखी भाई-बहन के रिश्ते पर बुरा असर डालती है।
- राखी माध्यम आकर की होनी चाहिए और खंडित न हो यह भी ध्यान रखें।
- राखी का धागा टूटा हुआ नहीं होना चाहिए या धागे का रंग उतरा हुआ न हो।
अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपने भाई के लिए राखी खरीदने की तैयारी में हैं तो एक बार इन बातों को अवश्य जान लें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: shutterstock, pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों