herzindagi
which type of rakhi should not tie to brother

Raksha Bandhan 2023 Vastu Tips For Rakhi: रक्षाबंधन पर अपने भाई को न बांधें ऐसी राखी

रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते को दर्शाने वाला एक पावन पर्व है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है और भाई बहन को उसकी रक्षा का वचन देता है। 
Editorial
Updated:- 2023-07-20, 23:00 IST

Raksha Bandhan 2023 Kaisi Honi Chahiye Rakhi: रक्षाबंधन का पर्व इस साल दो दिन मनाया जाएगा। 

सावन की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की पड़ रही है लेकिन भद्रा के कारण राखी 31 को बांधना ज्यादा शुभ होगा। 

हालांकि ज्योतिष में दोनों ही तिथियों पर राखी बांधने को लेकर कोई समस्या नहीं है बस भद्रा का ध्यान रखना है। 

वहीं, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें  बताया कि राखी बांधने से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। 

आइये जानते हैं कि किस तरह की राखी आप अपने भाई को बांध सकती हैं और कैसी राखी खरीदने से बचें। 

रक्षाबंधन 2023 राखी का रंग

rakhi vastu tips

  • वास्तु में राखी के रंग को लेकर कई अहम बताएं बताई गई हैं। 
  • राखी का रंग कभी भी गहरा जैसे कि काला या नीला नहीं होना चाहिए।
  • राखी हमेशा पीले, लाल, गुलाबी या अन्य हल्के रंग की होनी चाहिए। 
  • काले रंग की राखी भाई के व्यक्तित्व पर नकारात्मकत प्रभाव डालती है।  

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Kab Hai 2023: इस साल दो दिन मनेगा रक्षाबंधन पर्व, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन 2023 राखी का डिज़ाइन

  • अपने भाई के लिए राखी लेते वक्त देवी-देवताओं (क्या वाकई हिन्दू धर्म में 33 करोड़ देवी-देवता हैं) की फोटो वाली राखी न लें। 
  • देवी-देवताओं वाली राखी को शुभ समझ कर न खरीदें क्योंकि यह अशुभ है। 
  • राखी कलाई पर बांधी जाती है और हाथ किसी भी कारन से झूठे हो सकते हैं।
  • ऐसे में राखी की पवित्रता खत्म हो जाती है। इसलिए सिंपल राखी ही बांधें। 

रक्षाबंधन 2023 राखी पर चिह्न

vastu tips for rakhi

  • आज के समय में तरह-तरह की राखियां आ गई हैं जिनमें बहुत कुछ बना होता है।
  • ऐसे में राखी ये देख कर जरूर लें कि उस पर कोई अशुभ चिह्न (हथेली पर मौजूद यह चिह्न हैं अशुभ) तो नहीं बना है। 
  • क्रॉस, आधा चक्र आदि जैसे डिज़ाइन वाली राखियां अपने भाई के लिए लेने से बचें।
  • बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियां भी न लें। इससे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है। 

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: Sawan Purnima 2023 Kab Hai: कब है सावन पूर्णिमा? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

रक्षाबंधन 2023 राखी का आकार

  • भाई के लिए राखी लेते वक्त इस बात पर ध्यान दें कि राखी का आकार सही हो। 
  • ज्यादा बड़ी या ज्यादा छोटी राखी भाई-बहन के रिश्ते पर बुरा असर डालती है।
  • राखी माध्यम आकर की होनी चाहिए और खंडित न हो यह भी ध्यान रखें। 
  • राखी का धागा टूटा हुआ नहीं होना चाहिए या धागे का रंग उतरा हुआ न हो। 

 

अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपने भाई के लिए राखी खरीदने की तैयारी में हैं तो एक बार इन बातों को अवश्य जान लें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।       

Image Credit: shutterstock, pinterest 

FAQ
पहला रक्षाबंधन किसने मनाया था?
पहला रक्षाबंधन मां लक्ष्मी ने मनाया था। उन्होंने राजा बलि की विष्णु भक्ति से प्रसन्न होकर उन्हें कलावा रूपी राखी बांधी थी।
राखी कौन कौन बांध सकता है?
ऐसी मान्यता है कि पहले पति-पत्नी भी एक दूसरे को राखी बांधा करते थे ताकि उनकी रक्षा हो लेकिन बाद में यह पर्व पूर्णतः भाई-बहन को समर्पित हो गया। ऐसे में अब सिर्फ बहन ही अपने भाई को राखी बांधती है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।