
आप कभी न कभी कहीं न कहीं बाहर घूमने तो गए ही होंगे और वहां ठहरने के लिए होटल भी बुक किया होगा। ये होटल्स आपको अलग-अलग कीमत और एक से बढ़कर एक कमरे वाले मिल जाते हैं। अब ऐसे में जब हम रुक करते हैं या रूकते हैं, तो हर तरफ नजर घुमा कर देखते हैं। इसके साथ ही बिस्तर पर बिछे बेड शीट से लेकर अलमारी को चेक करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर बेड शीट या ब्लैंकेट के ऊपर कपड़े का टुकड़ा क्यों बिछाया जाता है। यह टुकड़ा आपको हर जगह अलग-अलग रंग का भी देखने को मिल जाता है। लेकिन क्या आपने सोचा कि यह किस काम आता है। इस लेख में आज हम आपको इस कपड़े के टुकड़े के बिछे होने के पीछे का कारण बताने जा रहे हैं।

होटल के बेड पर चादर के ऊपर जो कपड़े का टुकड़ा बिछाया जाता है, वह असल में एक खास उद्देश्य के लिए होता है। इसे bed runner या bed scarf कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें- Squeaky shoes Reason: आखिर क्यों चिकने फर्श पर जूता पहनकर चलने से आती है आवाज?
कपड़े का टुकड़ा बेड पर एक अतिरिक्त सौंदर्य जोड़ने का काम करता है, जो कमरे को और आकर्षक बनाता है। बेड रनर विभिन्न रंगों और डिजाइनों में उपलब्ध होते हैं,जो कमरे की थीम के अनुसार मेल खाते हैं। इससे बेड को एक प्रीमियम और लग्जरी लुक मिलता है।

यह कपड़ा बेड के सिरहाने या नीचे के हिस्से पर रखा जाता है ताकि गद्दे या चादर पर आने वाले गंदगी और धब्बों से बचाव हो सके। यह होटल के बेड को ज्यादा साफ और साफ-सुथरा बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही, यह होटल के गेस्ट के कपड़े और सामान को भी गंदे होने से बचाता है, जैसे कि अगर कोई व्यक्ति अपना बैग या कपड़े बेड पर रखता है तो वह सीधे गद्दे या चादर से संपर्क में नहीं आता।
बेड पर बिछा हमारे लिए सोचने का विषय हो सकता है। लेकिन आपको बता दें, कि होटल इंडस्ट्री में, यह एक आम बात है जो मेहमानों को हाई लेवल की सेवा और सुविधा का अहसास दिलाती है। यह दर्शाता है कि होटल अपने मेहमानों की आराम और सुविधा का ख्याल रखता है।
बेड रनर कपड़े का एक छोटा लेकिन लंबा टुकड़ा होता है जो बेडरूम में शान का एहसास देता है चाहे वह होटल का कमरा हो या आपका घर। बेड रनर सबसे ज्यादा टॉप-क्लास होटलों में देखे जाते थे।
इसे भी पढ़ें- फोन से लेकर लैपटॉप तक, कीबोर्ड का दिनभर करते हैं इस्तेमाल, तो जरूर पता होने चाहिए इससे जुड़े ये फैक्ट्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।