Hacks To Get Rid of Sweat Smell From Clothes: गर्मियों के मौसम में अक्सर पसीने आते हैं। पसीने की वजह से शरीर और कपड़ों से बदबू आना भी कुछ नया नहीं है। बहुत बार लोग परेशान हो जाते हैं कि कपड़ों में से पसीने की बदबू को कैसे निकाला जाए। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ हैक्स जिनकी मदद से आप कपड़ों से पसीने की बदबू को दूर कर सकते हैं।
क्यों आती है कपड़ों से बदबू
गर्मियों के मौसम में हमे लगातार पसीने आते हैं। इसी वजह से कपड़ों से भी पसीने की बदबू आने लग जाती है। कुछ लोग कपड़ों को बिना धोए ही बार-बार पहनते रहते हैं जिस वजह से बदबू और ज्यादा हो जाती है। सही यही है कि आप गर्मियों में एक कपड़े को एक बार ही पहने।
गर्म पानी में धोएं
कपड़ों से आ रही पसीने की बदबू से छुटकारा पाने का सही तरीका यह है कि आप गर्म पानी में कपड़े धोएं। पानी में 1 से 2 चम्मच सिरके की चम्मच डाल देने से बदबू आसानी से चली जाती है। अगर बदबू ज्यादा आ रही है तो आप कुछ देर के लिए कपड़ों को पानी में रखा रहने दें।
बेकिंग सोडा करेगा मदद
आप चाहें तो बेकिंग सोडा की मदद से भी पसीने की बदबू निकाल सकते हैं। आपको सबसे पहले पानी में आधा कप बेकिंग सोडा डालना है। अब पानी में कपड़ों को कम से कम आधे घंटे के लिए रखा रहना दें। ऐसा करने पर आपके कपड़ों से पसीने की बदबू गायब हो जाएगी।
इसे भी पढ़ेंःहाथ से कपड़े धोने के ये आसान स्टेप्स नहीं जानते होंगे आप
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों