herzindagi
image

Lavender Oil For Face: लैवेंडर ऑयल के साथ इस एक चीज को मिलाकर करें चेहरे की मसाज, मिलेंगे फायदे

Lavender Oil For Face: अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए अब आप घर पर रहकर लैवेंडर तेल के साथ एक खास तेल मिक्स कर उसका इस्तेमाल कर चेहरे की मसाज कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-28, 18:25 IST

महिलाएं अपने चेहरे पर होने वाले पिम्पल्स, रैशेज और स्किन प्रॉब्लम से बहुत परेशान रहती हैं। इन सभी परेशानियों से राहत पाने के लिए वे कई प्रयास करती हैं। कुछ महिलाएं तो अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए बाजार के महंगे प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कुछ को इनसे भी फर्क देखने को नहीं मिल पता है। ऐसे में आप घर पर रहकर लैवेंडर तेल का इस्तेमाल कर चेहरे की मसाज कर सकती हैं।

ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय

2 - 2025-05-28T165755.383

ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने बताया की अगर आप भी अपने चेहरे की खूबसूरती को कायम रखना चाहती हैं, तो अब आपको स्किन को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप 2 तेल का इस्तेमाल कर उसे चेहरे पर लगाकर मसाज कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट होने के साथ-साथ चमकदार भी बन सकती हैं। इस तेल को बनाने का और इस्तेमाल करने का तरीका बहुत आसान है।

टी ट्री ऑयल का करें इस्तेमाल 

ब्यूटी एक्सपर्ट ने आगे कहा कि घर पर खास तेल तैयार करने के लिए आप एक कंटेनर में थोड़ा लैवेंडर तेल निकाल लें, अब इसमें थोड़ा टी ट्री ऑयल मिक्स कर दें आप इसे थोड़े देर ढाक कर रख दें। अब आप इस तेल को अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। इस तेल को चेहरे पर लगाकर आप हलके हाथों से मसाज कर सकती हैं। ऐसा आप एक हफ्ते में 3 बार कर सकती हैं। आपको ऐसा करने से फर्क देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Oil Massage: चेहरे पर ऑयल मसाज के लिए घर पर तैयार करें ये खास तेल, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका

इन बातों का रखें ध्यान

1 - 2025-05-28T165752.489

आप चेहरे पर तेल की मसाज करने के बाद तेल को चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। इससे आपको चेहरे पर काफी फर्क देखने को मिल सकता है। जब भी आप इस तेल का चेहरे पर इस्तेमाल करें, तब पहले चेहरे को अच्छी तरह धो लें, उसके बाद ही इस खास ऑइल का इस्तेमाल करें।

नोट : किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों की स्किन पर इससे रिएक्शन हो सकता हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: Homemade Scrub: ऑयली स्किन पर इस्तेमाल करें ये 2 तरह के होममेड स्क्रब, जानें फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।