Makadi Bhagane Ke Upay: मकड़ियों से हैं परेशान? सिर्फ 10 रुपये के इस स्प्रे से पाएं छुटकारा

How To Control Spider At Home: घर में बढ़ती मकड़ियों से हैं परेशान? जानिए सिर्फ 10 रुपये के घरेलू स्प्रे से मकड़ियों को तुरंत भगाने का आसान और असरदार उपाय। नकारात्मकता और स्किन इंफेक्शन से बचें इस सस्ते नुस्खे से।
spider treatment at home
spider treatment at home

घर की सफाई तो हम रोज करते हैं, मगर घर के कोनों पर कई बार हमारी नजर नहीं जाती है। खासतौर पर कमरे की छत पर कई बार हमारा ध्‍यान नहीं जाता है और मकड़ियां इसी बात का फायदा उठाकर हमारे घर में डेरा डालना शुरू कर देती हैं। कई बार तो हमें उनके जाले नजर भी नहीं आते हैं और धीरे-धीरे पूरे घर में फैल जाती हैं। वैसे तो मकड़ियों का घर में होना बहुत ही खराब माना जाता है। यह केवल घर में नकारात्‍मक्‍ता ही नहीं फैलाती हैं, बल्कि मकड़ी जहरीली होती है और यह काट ले तो स्किन इंफेक्‍शन तक हो जाता है। ऐसे में हमारी कोशिश तो यही रहती है कि घर में मकड़ियों को अपना डेरा न डालने दें, मगर कई बार हमसे चूक हो जाती है। ऐसे में मकड़ियों का घर से सफाया करने के लिए बाजार में आपको बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे। मगर हम आपको आज बहुत ही अच्‍छा और कम खर्च वाला उपाय बताने जा रहे हैं। इस उपाय को अपना कर आप मात्र 10 रुपये में ही घर से मकड़ियों को भगा सकती हैं। चलिए हम आपको एक बहुत ही आसान घरेलू नुस्‍खा बताते हैं।

मकड़ियों को घर से कैसे भगाएं?

मकड़ियों को खट्टी चीजों से बहुत अधिक नफरत होती है। ऐसे में आप किसी खट्टी चीज का स्‍प्रे बना सकती हैं। इस बनाना आसान है और यह स्‍प्रे आप केवल 1 ही चीज से बना सकती हैं:

  • सबसे पहले आप एक स्‍प्रे बॉटल में पानी भरें। यह पानी सादा और साफ होना चाहिए।
  • इस पानी में कम से कम 2 नींबुओं का रस मिला दें। नींबू आजकल बाजार में सस्‍ते मिल रहे हैं और 10 रुपये के आराम से 2 या 3 नींबू आपको मिल जाएंगे।
  • अब आप इस स्‍प्रे को घर की दीवारों और कोनों में छिड़क दें। यह पानी नींबू का रस मिलने से खट्टा हो जाएगा और इसकी महक से ही मकड़ियां आपके घर से भाग जाएंगी।
makadiyon ko kaise bhagayen

मकड़ियों को भगाने वाला स्‍प्रे कैसे यूज करें?

जो स्‍प्रे आपने घर पर बनाया है, उसे सही तरह से इस्‍तेमाल करेंगी तो आपको ज्‍यादा फायदा होगा। इसे इस्‍तेमाल करने की विधि भी बहुत आसान है:

  • सबसे पहले एक झाड़ू से जहां-जहां जाले लगे हुए हैं, उन्‍हें साफ कर लें। अगर आप डायरेक्‍ट स्‍प्रे का छिड़काव करती हैं, तो जाले दीवार से चिपक जाते हैं और इससे दीवार खराब हो जाती है।
  • फिर आप उन सभी जगाहों पर घर पर बने नींबू के स्‍प्रे का छिड़काव करें। इससे मकड़ी के जाले तो साफ होते हैं साथ ही मकड़ियां भी भाग जाती है। दरअसल मकड़ियों बार-बार उस स्‍थान पर अपना डेरा डाल देती हैं, जहां उन्‍होंने पहले जाला बनाया होता है।
  • एक बार स्‍प्रे करने के बाद कम से कम उस स्‍थान पर 7 दिन तक लगातार स्‍प्रे भी करें। इससे उस स्‍थान पर लगातार खट्टी महक आने से मकड़ियां वहां से भाग जाएंगी।

ऊपर बताया गया नुस्‍खा एक बार ट्राई जरूर करें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP