Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    गृह क्लेश को दूर करने के आसान उपाय एक्‍सपर्ट से जानें

    अगर आपका भी अपने पार्टनर से झगड़ा होता है तो इस क्लेश को रोकने के लिए आपको भी एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इन टिप्‍स को जरूर पढ़ लेना चाहिए।  
    author-profile
    Updated at - 2021-12-28,18:26 IST
    Next
    Article
    how to get rid of grah kalesh

    पति पत्‍नी का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है। मगर इस रिश्ते में छोटी-मोटी नोकझोंक तो होती ही रहती है। लेकिन कई बार यही छोटी-मोटी नोकझोंक बड़े झगड़े का कारण बन जाती है, जिसे ज्‍योतिष शास्‍त्र में गृह क्‍लेश कहा गया है। यह गृह क्‍लेश न केवल रिश्‍तों में कड़वाहट लाता है बल्कि व्‍यक्ति के जीवन से सारी खुशियां ही छीन लेता है। 

    जाहिर है कि आप में से कोई भी नहीं चाहेगा कि पार्टनर से झगड़ा इस कदर बढ़ जाए कि रिश्‍ता टूटने की कगार पर आ जाए। इसलिए हमने गृह क्‍लेश को दूर करने के उपाय एक्‍स ट्रोलॉजर डॉक्टर शेफाली गर्ग से पूछे। वह कहती हैं, 'कई बार हमारी कुंडली में ग्रहों की स्थिति ऐसी होती है कि उससे निकलने वाली ऊर्जा हमें ऐसा बना देती है कि हम झगड़ा करने लगते हैं। मगर कुछ ज्‍योतिषी उपाय हैं, जिन्हें अपना कर गृह क्लेश से बचा जा सकता है।'

    इसे जरूर पढ़ें: बुधवार के दिन करें ये उपाय, दूर होगी घर से दरिद्रता

    grah kalesh se kaise bache

    ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक क्‍लेश क्‍यों होता है? 

    • ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक सबसे पहले देखा जाता है कि पति या पत्‍नी की कुंडली में लग्न और लग्नेश की स्थिति क्या है। यह कुंडली में किसी का भी या दोनों का ही  लग्न और लग्नेश   कमजोर है, नीच की अवस्था में है, पीड़ित है या फिर पाप कर्तरी में है, तो यह स्थिति संकेत देती है कि दोनों के बीच झगड़े होने ही हैं। 
    • सुख भाव का स्वामी चंद्रमा होता है। अगर चंद्रमा कमजोर (चंद्रमा दोष दूर करने के उपाय) है तो इससे आपके इमोशन पर असर पड़ता है। अगर व्यक्ति का मन ही स्थिर नहीं रहेगा तो इससे झगड़ा होगा ही। 
    • चंद्रमा के बाद कुंडली में बुध की स्थिति देखी जाती है क्योंकि बुध ही हमारी बुद्धि और विवेक का कारक होता है। अगर बुध कमजोर है तो इसका मतलब है कि जो परिस्थितियां हमारे सामने आ रही है, उन्हें हम संभालने के काबिल ही नहीं हैं। ऐसे में भी क्लेश होता है। 
    • मंगल दोष व्यक्ति को मूफट, जल्दबाजी और बिना सोचे समझे बोलने वाला बनाता है। यदि आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है, तो आप के अंदर ये सारी कमियां होंगी ही। ऐसे में आपका पार्टनर से लड़ाई झगड़ा हो सकता है। 
     
    grah kalesh ke upay in hindi

    वास्‍तु शास्‍त्र में गृह क्लेश दूर करने के उपाय

    1. घर के ईशान कोण को सबसे शुभ माना गया है। वैसे तो ईशान कोण में हमेशा मंदिर ही होना चाहिए। लेकिन अगर आपने इस कोण में टॉयलेट बना रखा है या फिर गंदगी इकट्ठा कर रखी है, तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती है और गृह क्‍लेश का कारण बनती है। 
    2. कई लोग अपने घर की छत को साफ नहीं रखते हैं और भारी-भारी सामान रख देते हैं। छत में भारी सामान आपके सिर को भी भारी बनाता है। इससे आप हमेशा क्रोध से भरे रहते हैं। 
    3. इसके अलावा घर का इंटीरियर डेकोरेशन करवाते वक्त लोग इस बात का ध्यान नहीं देते हैं कि काले रंग का कम इस्तेमाल करें। काला रंग सकारात्मकता और संवेदनाओं को सोख लेता है। ऐसी स्थिति में भी झगड़े होते हैं। 
    4. अगर आपके घर में 2 शीशे आमने-सामने हैं तो आपको एक शीशे को हटा देना चाहिए या फिर एक शीशे को ढक देना चाहिए। 
    5. इसके साथ ही आपको अपने घर के नॉर्थ-ईस्ट कॉर्नर को भी साफ रखना चाहिए। 
    grah kalesh shanti mantra

    गृह क्लेश के वैदिक उपाय 

    • आपको नियमित रूप से अपने घर में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा। 
    • घर की पूर्व दिशा में नियमित आपको घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे भी घर में शांति का वातावरण बना रहेगा। 
    • घर में नियमित रूप से कपूर को घी में डिप करके जलाएं। कपूर के उपाय से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है। 
    • घर में पोछा लगाते वक्त पानी में आपको नमक जरूर डालना चाहिए। नमक से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। मगर बृहस्पतिवार और शुक्रवार के दिन ये उपाय न करें। 

    अगर आपका भी अपने पार्टनर से झगड़ा होता है तो आपको भी एक्सपर्ट द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करना चाहिए , साथ ही ऐसे और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के आप हरजिंदगी से जुड़ी रहे सकती हैं। 

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi