
गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है। ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति ग्रह को ज्ञान, शिक्षा, धर्म, संतान, धन और विवाह का कारक माना जाता है। कुंडली में इस ग्रह की स्थिति मजबूत होने पर व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि, मान-सम्मान और सफलता मिलती है। जब यह ग्रह कमजोर होता है तो व्यक्ति को इन क्षेत्रों में संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए, बृहस्पति देव की कृपा पाना बहुत आवश्यक है। उनकी कृपा पाने का एक सरल और प्रभावशाली तरीका है गुरुवार की शाम को उनकी स्तुति का पाठ करना। यह स्तुति न केवल आपके गुरु ग्रह को बल देती है, बल्कि आपको सही दिशा में मार्गदर्शन भी प्रदान करती है जिससे जीवन की कठिनाइयां दूर होती हैं और सकारात्मकता आती है। चलिए जानते हैं वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि गुरुवार की शाम कौन सी स्तुति करनी चाहिए जिससे बृहस्पति ग्रह की कृपा पाई जा सकती है?
पीताम्बर: पीतवपु: किरीटी, चतुर्भुजो देवगुरु: प्रशान्त: ।
दधाति दण्डं च कमण्डलुं च, तथाक्षसूत्रं वरदोsस्तु मह्यम ॥1॥

नम: सुरेन्द्रवन्द्याय देवाचार्याय ते नम: ।
नमस्त्वनन्तसामर्थ्यं देवासिद्धान्तपारग ॥2॥
सदानन्द नमस्तेस्तु नम: पीडाहराय च ।
नमो वाचस्पते तुभ्यं नमस्ते पीतवाससे ॥3॥
यह भी पढ़ें: घर के किस कोने में बैठा है कौन-सा ग्रह? जानें कैसे घर पर पड़ता है इनका असर
नमोsद्वितीयरूपाय लम्बकूर्चाय ते नम: ।
नम: प्रह्रष्टनेत्राय विप्राणां पतये नम: ॥4॥
नमो भार्गवशिष्याय विपन्नहितकारक: ।
नमस्ते सुरसैन्याय विपन्नत्राणहेतवे ॥5॥
विषमस्थस्तथा नृणां सर्वकष्टप्रणाशनम ।
प्रत्यहं तु पठेद्यो वै तस्य कामफलप्रदम ॥6॥
॥ इति मन्त्रमहार्णवे बृहस्पतिस्तोत्रम ॥
इस स्तुति का नियमित पाठ आपके कमजोर बृहस्पति को बल प्रदान करता है। मजबूत गुरु आपके भाग्य को उज्जवल बनाता है और आपके जीवन में शुभता लाता है। बृहस्पति ज्ञान और विद्या के देवता हैं।

उनकी स्तुति करने से आपकी एकाग्रता बढ़ती है, निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होता है और आपको सही ज्ञान की प्राप्ति होती है। विद्यार्थियों के लिए यह विशेष रूप से लाभकारी है।
गुरु ग्रह धन और ऐश्वर्य के कारक हैं। स्तुति के प्रभाव से आय के नए स्रोत खुलते हैं, आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और जीवन में समृद्धि आती है। अगर विवाह में देरी हो रही है या वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ रही हैं तो गुरु की पूजा और स्तुति करने से ये रुकावटें दूर होती हैं।
यह भी पढ़ें: गुरुवार के दिन मांगलिक जातक जरूर करें इस यंत्र की पूजा, हो सकता है लाभ
यह संतान सुख की प्राप्ति में भी सहायक है। मजबूत बृहस्पति व्यक्ति को समाज में आदर और सम्मान दिलाता है। जो लोग कार्यक्षेत्र में उच्च पद या सम्मान चाहते हैं उनके लिए यह पाठ बहुत प्रभावी है।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।