पोछा लगाते समय बस बाल्टी में डालें ये 3 चीजें, कभी नहीं आएंगी चींटियां और कॉकरोच

फर्श साफ करने से पहले अगर आप घर में इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजें डाल देंगे, तो आपको चींटियां और कॉकरोच से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही, इससे टाइल्स की चमक भी बढ़ जाएगी। 

 

how to get rid of ant and cockroache while mopping floor

फर्श साफ करना इतना मुश्किल काम नहीं है। लेकिन अगर सफाई के बाद भी घर में चीटियां और कॉकरोच चलते हुए नजर आते हैं, तो महिलाएं परेशान हो जाती है। इतनी मेहनत से सफाई करने के बाद भी उन्हें जमीन पर ये सब रेंगते हुए देखना अच्छा नहीं लगता है।

अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो आपके घर में फर्श पर चीटियां चलना आम बात हो सकती है। क्योंकि वह यहां-वहां खाने की चीजें गिराते रहते हैं। लेकिन अगर आप पोछा लगाते हुए पानी में कुछ चीजें मिला देंगे, तो बच्चों के यहां-वहां खाना गिराने के बाद भी चीटियां नहीं आएगी। साथ ही कॉकरोच भी फर्श पर नहीं घूमेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे।

काली मिर्च का पाउडर मिलाएं

how to get rid of ants and  while mopping floor

काली मिर्च की महक चीटियों को पसंद नहीं होती। अगर आप किसी कोने पर में चीटियों को देखते हैं और उसपर काली मिर्च डालेंगे, तो वह यहां वहां भागने लगती हैं। इसलिए अगर आप पोछा मारने से पहले पानी में काली मिर्च का पाउडर मिला देते हैं, तो फर्श पर काली मिर्च की महक से चीटियां और कॉकरोच आएंगे नहीं।

इसे भी पढ़ें- नए कपड़े की तरह चमकेगा आपके घर का पोछा, बस धोने से पहले पानी में मिला दें एक चम्मच पाउडर

पानी में मिलाएं एक ढक्कन लिक्विड

डिटॉल की महक भी चीटियों और कॉकरोच को पसंद नहीं होती है। इसलिए अगर आप पोछा मारने से पहले पानी में एक ढक्कन यह लिक्विड मिला देंगे, तो केवल चीटियों और कॉकरोच ही नहीं, बल्कि कीटाड़ू भी आपके घर से दूर रहेंगे। अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो इससे फर्श साफ करना और भी अच्छा है। यह पोछा लगाने का सबसे आसान तरीका है।

इसे भी पढ़ें- नई झाड़ू से निकलता है बहुत ज्यादा भूसा, तो इन 3 टिप्स की मदद से हो जाएगा साफ

नमक और नींबू आएगा काम

lemon alt

नींबू के रस को 1 कप पानी में डालकर इसमें आप नमक मिला दें और इसके बाद स्प्रे बनाएं। पोछा लगाने के बाद आप इस पानी को दीवारों और दरवाजों के किनारों पर मार दें। अक्सर चीटियां और कॉकरोच इन्ही जगहों से निकलते हैं। नींबू और नमक की मदद से यह बाहर नहीं आएंगे।

सिरका और बेकिंग सोडा है रामबाण इलाज

baking

फर्श को पोंछने के लिए उपयोग किए जाने वाले पानी में आप 1 चम्मच सिरका और उतनी ही बेकिंग सोडा डालें। इसके बाद चम्मच कोई भी बर्तन धोने वाला लिक्विड डालकर मिला दें और घर में पोछा लगाएं। इससे आपके घर में चीटियां और कॉकरोच नजर नहीं आएंगे।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP