मोगरा के पौधे में नही निकल रहे फूल, यह 10 रूपये की चीज डालते ही कलियों से भर सकती है डाली

यदि आपके भी घर में गए मोगरे के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो अब आपको चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपको एक सस्ता सा जुगाड़ बताने जा रहे हैं। जिसको आप भी फॉलो करके अपने मोगरे की डालियों को फूलों से भर सकती हैं।
homemade plant fertilizer

घर में हरियाली देखकर मन एकदम खुश हो जाता है। जिसके चलते हर किसी के घर में आपको आजकल एक छोटा-सा गार्डन जरूर देखने को मिल जाएगा। जिसमें आपको सब्जियों, फलों और रंग-बिरंगे सीजन के फूल जरूर मिलेंगे। फूलों वाले प्लांट्स बगीचे में बेहद खूबसूरत लगते हैं और यह आपके घर और गार्डन की शोभा को दोगुना बढ़ा देते हैं। साथ ही, इससे आपको बेहतरीन महक और फ्रेशनेस का भी एहसास होता है। यदि आप भी बागवानी का शौक रखती हैं और आप भी सीजन के हिसाब से गार्डन में पौधे लगाना जरूर पसंद होगा।

मोगरे के पौधे में ज्यादातर बारिश के मौसम में फूल निकलते हैं। जबकि किसी किस्म का प्लांट पूरे साल फूल देता है। सफेद रंग के महकते हुए मोगरे के फूल बेहद सुंदर लगते हैं। यह फूल आपकी पूरी बगिया महका दी हैं। यदि आपके भी गार्डन में मोगरे का पौधा या पेड़ लगा हुआ है और उसमें फूल नहीं निकल रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक आसान सा नुस्खा लेकर आए हैं। जिसको मोगरे के प्लांट में डालते ही कुछ दिन में डालियां फूलों से लद जाएंगी। आइए फिर इस लेख में जान लेते हैं आपको किन दो चीजों को मोगरे के पौधे की जड़ में डालना होगा ताकि फूल निकलने लगें।

आवश्यक सामग्री

बनाने का तरीका

  • इसके लिए आपको सफेद चॉक लेकर उसको पानी में भिगो देना है।
  • जब चॉक अच्छी तरह पानी में घुल जाए तो उसको हाथों से मिक्स करें।

chalk use in plant

  • अब आपको इस घोल में छाछ डालनी है और फिर मिलाना है।
  • इसके बाद इस मिश्रण में आपको गोबर की खाद डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेना है।
  • आपके मोगरे के पौधे के लिए होममेड लिक्विड खाद बनकर तैयार है।
  • इसको अब आपको मोगरे के पौधे या पेड़ की जड़ में डालना है।
  • जिसके लिए आप पौधे की मिट्टी की हल्की गुड़ाई कर लें।
  • इसमें आपको चॉक, छाछ और गोबर की खाद वाला घोल डालना है।

jasmine plant

  • अब ऊपर से मिट्टी को पाट दें और हल्का पानी भी छिड़क दें।
  • अब देखेंगी कुछ हफ्तों में आपके मोगरे की पौधे पर नई कलियां और फूल निकलने लगेंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP