herzindagi
fungus on jasmine plant

मोगरा के पौधे में नजर आने लगी है फंगस तो हो सकते हैं ये कारण

अगर आप अपने गार्डन में लगे मोगरे के पौधे को सफेद फंगस से बचाना चाहते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-12, 10:35 IST

घर के बगीचे में अक्सर लोग गुलाब और तुलसी के पौधे के साथ-साथ एक और पौधा लगाना पसंद करते हैं, ये पाधा है मोगरा का। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पौधा आपके गार्डन को खुशबूदार तो बनाता ही है, साथ ही आपको हमेशा तरोताजा फील करवाता है।

आप जब भी अपने घर का दरवाजा खोलेंगे, तो आपको घर के चारों तरफ मोगरे की खुशबू का अहसास होगा। लेकिन कई लोग हैं, जिनके गार्डन में लगा पौधा ज्यादा समय तक हरा-भरा नहीं रहता। कुछ ही समय में पौधा मुरझा जाता है। पौधे के खराब होने का एक कारण में पौधे में नजर आ रहा सफेद फंगस भी होता है। लेकिन लोग इस समस्या को समझ नहीं पाते।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर आपके गार्डन में लगे पौधे पर सफेद फंगस अचानक से क्यों नजर आ रहे हैं। अगर आप समय रहते, इसका इलाज नहीं करेंगे, तो यह आपके पौधे को पूरी तरह से खराब कर देंगे। 

क्यों लग रहे हैं पौधे पर सफेद फंगस

jasmine plant diseases

पौधे को हवा नहीं लगना- अगर आपने मोगरे का पौधा ऐसी जगह रखा है, जहां उसे बिल्कुल भी हवा नहीं मिल रही है, तो पत्तों में हमेशा नहीं बनी रहती है। इसी वजह से पौधे पर सफेद फफूंद या फंगस जैसा लगने लगता है। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि अब आपको पौधा खराब होने लगा है, अगर आपने समय रहते इसका ख्याल नहीं रखा, तो इसकी जड़ें सड़ जाएंगी और पौधा खराब हो जाएगा।(पौधे को हरा-भरा रखने के सरल उपाय)

इसलिए मोगरा के पौधे को हमेशा ऐसी जगह रखें, जहां से उसे हवा मिलती रहे। ध्यान रखें कि मोगरा का पौधा इंडोर प्लांट नहीं है। इस तरह के पौधे घर के बाहर ही अच्छे से ग्रो करते हैं। 

इसे भी पढ़ें- मोगरा के पत्ते अचानक पड़ने लगे हैं पीले तो हो सकते हैं ये 3 कारण

 

अधिक पानी देना

how to care jasmine plant

पौधों में फंगस लगने का सबसे बड़ा कारण अधिक पानी देना होता है। अक्सर लोग पौधे की क्षमता से ज्यादा उसे पानी देते हैं। जिससे जड़ें और तनें पानी का अधिकता को सहन नहीं कर पाते। यही कारण है कि पौधे पर पहले सफेद फंगस बनते हैं और फिर यह जल्दी खराब हो जाते हैं। (पौधे को हरा-भरा रखने के सरल उपाय)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- मोगरा के पौधे में डालें बस एक चीज, भर-भर के आने लगेंगे फूल

अन्य संक्रमित पौधों या मिट्टी की खराब गुणवत्ता

PLANT CARE

पौधों पर फंगस लगने का एक कारण मिट्टी का खराब होना या किसी अन्य खराब पौधे की वजह से भी होता है। अक्सर लोग पौधों को बिल्कुल पास-पास लगाते हैं। गमलों को भी एक-दूसरे पौधे के साथ रखते हैं। इससे अगर दूसरे पौधों में फंगस की समस्या होती है, तो यह मोगरा के पौधे को भी प्रभावित करती है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit-  Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।