Free LPG Cylinder in UP: किसको मिलेगा साल में दो बार घरेलू सिलेंडर, जानें क्या करना होगा

उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक प्रदेश के लगभग 1.75 करोड़ परिवारों के लिए ये योजना लागू होता है, जिसमें घरेलू सिलेंडर को दो बार मुफ्त में रिफिल किया जा सकता है।

 
the free cylinder under Ujjwala Yojana
the free cylinder under Ujjwala Yojana

Free LPG Cylinder in UP: दिवाली पर उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए तोहफा पेश किया है। घरेलू महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके कामों में हाथ बटाने के लिए सरकार ने इस योजना को लागू किया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक में महिलाओं के हक में शानदार फैसला लिया है। राज्य सरकार के मुताबिक प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों के लिए ये योजना लागू होता है, जिसमें घरेलू सिलेंडर दो बार मुफ्त में भरे जाएंगे।

how to get free lpg cylinder in up

उत्तर प्रदेश सरकार ने साल में दो बार मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। इस योजना का लाभ उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त करने वाली महिलाओं को मिलेगा। असल में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के तहत मौजूदा सरकार ने दिवाली जैसे बड़े पर्व पर 1 सिलेंडर मुफ्त में देने की बात कही थी। इस वादे को पूरा करते हुए यूपी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ये घोषणा की है कि तकरीबन प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों को दो बार सिलेंडर रिफिल करने की सुविधा दी जाएगी।

यूपी सरकार ने सिलेंडर देने के लिए बजट में 3301.74 करोड़ रुपये का प्रावधान पारित किया गया था। इसके तहत राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को उज्जवला योजना के अंतर्गत योजना का लाभ ले रहे धारक के खाते में 660 रुपये और केंद्र सरकार 300 रुपये बतौर सब्सिडी देगी।

दो बार मुफ्त सिलेंडर के लिए कौन पात्र है?

इस योजना में पात्र होने के लिए, लाभार्थी को इन तरीकों का पालन करना होगा:

  • उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन कराना होगा।
  • कनेक्शन लेने वाला शख्स, उत्तर प्रदेश राज्य की निवासी होनी चाहिए।
  • उनकी आय ग्रामीण क्षेत्रों में 2 लाख रुपये और शहरी क्षेत्रों में 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

कैसे मिलेगा योजना का लाभ?

लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर का पैसा उनके बैंक खाते के माध्यम से दिया जाएगा। इसके लिए, लाभार्थियों को अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करना होगा।

how get free lpg cylinder in up

योजना के लिए क्या करना होगा?

लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर लेने के लिए चरणों का पालन करना होगा:

  • अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करें।
  • अपने नजदीकी गैस एजेंसी से संपर्क करें।
  • एजेंसी से उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर के लिए आवेदन करना चाहिए।
  • एजेंसी के तहत आपके बैंक खाते में मुफ्त गैस सिलेंडर का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: LPG Cylinder पर सब्सिडी पाने के लिए करें ये काम

कब मिलेगा योजना का लाभ?

यह योजना दिवाली और होली के त्योहारों पर लागू होगी। दिवाली पर, लाभार्थियों को अक्टूबर से दिसंबर के बीच मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा। होली पर, लाभार्थियों को जनवरी से मार्च के बीच मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेगा। यह योजना उत्तर प्रदेश के आर्थिक कमजोर परिवारों के लिए एक बड़ी राहत होगी। इससे उन्हें रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी।

get free lpg cylinder in up

योजना पाने के लिए कैसे करें अप्लाई?

  • इस योजना का लाभ पाने के लिए सबसे पहले आपको https://www.pmuy.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद यहां से सिलेंडर लेने के लिए फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • फिर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद सभी डिटेल्स भरें।
  • इसके बाद पास की किसी भी गैस एजेंसी पर फॉर्म जमा कर सकते हैं।
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस पूरा कर लें।
  • आखिर में आपको उज्ज्वला योजना के तहत नया कनेक्शन मिल जाएगा।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP