इन तरीकों से आसानी से मिल सकता है आपको एजुकेशन लोन

एजुकेशन लोन लेते समय अगर आपको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसे भी कुछ तरीके होते हैं जिससे आप आसानी से एजुकेशन लोन पा सकती हैं। 

easy ways get education loan

हर स्टूडेंट का सपना होता है कि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और जीवन में कामयाब बने लेकिन कई स्टूडेंट्स पैसों के कारण उच्च स्तर की शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं। अगर आप एजुकेशन लोन लेने पर विचार कर रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एजुकेशन लोन आसानी से पा सकती हैं।

1)एजुकेशन लोन लेने से पहले सही कॉलेज चुने

आप जितना अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेंगी उतना ही आपको लोन मिलने में आसानी होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि बैंक के लिए किसी प्रतिष्ठित संस्थान पर भरोसा करना आसान होता है और इससे उस संस्थान से स्नातक होने के बाद लोन चुकाने की आपकी क्षमता पर उनका विश्वास बढ़ेगा। कई छात्र ऐसे विदेशी संस्थान चुनते हैं जिनकी फीस कम होती है लेकिन टॉप कॉलेज में शामिल नहीं होते हैं। इससे एजुकेशन लोन प्राप्त करने की प्रक्रिया कठिन हो सकती है।

2)एजुकेशन लोन लेने से पहले बैंक का चयन सावधानी से करें

tips to get education loan easily

भारत में निजी ऋणदाताओं और गैर बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) की बढ़ती संख्या के कारण, लोन प्राप्त करने के इच्छुक लोगों के लिए विकल्पों की कोई कमी नहीं है लेकिन पूरी रीसर्च के बाद ही आपको एजुकेशन लोन के लिए किसी भी बैंक में अप्लाई करना चाहिए।

बैंकों, एनबीएफसी और अन्य निजी संगठनों, भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सहित कई ऋणदाताओं के बारे में आपको पहले पूरी जानकारी हासिल करनी चाहिए ताकि आप ब्याज दर, एजुकेशन लोन से जुड़े हुए नियम और कानून, आदि चीजों को ध्यान में रखकर यह तय कर पाए कि किस बैंक से लोन लेना सही होगा।

इसे भी पढ़ें-पढ़ाई के लिए विदेश में अप्लाई करने जा रही हैं एजुकेशन लोन तो इन 3 बातों का रखें ध्यान

3)एजुकेशन लोन के लिए एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाए रखें

आसानी से एजुकेशन लोन पाने के लिए आपको यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक होगी आप अच्छा क्रेडिट स्कोर सही रखें। क्रेडिट स्कोर आपके उधार और रिपेमेंट हिस्ट्री के आधार पर तय किया जाता है।

यदि आपने कभी लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया है, तो आपके पास पहले से ही एक क्रेडिट स्कोर हो सकता है, जिसे आप निःशुल्क ऑनलाइन स्कोर की जांच कर सकती हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो आपको आसानी से एजुकेशन लोन मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें- जर्मनी जाकर करनी है पढ़ाई? जानें आएगा कितना खर्च

एजुकेशन लोन से जुड़ी यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बाताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP