How To Remove Noise From Door: कई बार घर में मौजूद दरवाजों से अजीब तरह की चीख आती है। दरअसल, यह बारिश के मौसम में ऐसी परेशानियां सबके सामने आती हैं। इसकी वजह, दरवाजे के हिस्सों में घर्षण, जंग लगना या इसका लूज होना भी हो सकता है। इससे न केवल दरवाजे को खोलने और बंद करने में दिक्कत होती है, बल्कि इनकी आवाजें भी परेशान करती हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो कुछ आसान टिप्स फॉलो करके कारपेंटर की मदद के बिना भी घर के दरवाजों को ठीक कर सकते हैं। आइए हम आपको दरवाजे की आवाज को ठीक करने के कुछ टिप्स बताते हैं।
घरेलू तरीकों से करें दरवाजों से आने वाली आवाज को ठीक
किरोसिन का करें इस्तेमाल
- दरवाजे से आनेवाली अजीबोगरीब आवाज को ठीक करने के लिए आप किरोसिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले, दरवाजे के उस भाग को साफ कपड़े से अच्छी तरह से क्लीन कर लें, जहां से आवाज निकलती है।
- इसके बाद, एक साफ कपड़े या रुई को किरोसिन में डुबोएं और फिर इसे दरवाजे के हिंज, हैंडल और अन्य भागों पर लगाएं, जहां से आवाज आ रही है, लेकिन किरोसिन तेल का यूज बहुत ज्यादा नहीं करना है।
- कपड़े या रुई को दरवाजे के हिस्सों पर अच्छी तरह से रगड़ें, ताकि किरोसिन अच्छी तरह से फैल जाए।
- कुछ देर बाद दरवाजा खोलकर और बंद करके आप देख सकते हैं। इससे पता चलेगा कि आवाज में कमी हुई है या नहीं। यकिनन किरोसिन से दरवाजे की आवाज में कमी दिखाई देगी।
मोमबत्ती का मोम भी आएगा काम
- दरवाजे से आने वाली आवाज को ठीक करने के लिए आप मोमबत्ती का उपयोग कर सकते हैं।
- मोम लगाने से पहले दरवाजे को साफ कपड़े से जरूर पोंछ दें।
- इसके बाद, घर में मौजूद मोमबत्ती से मोम निकालें।
- फिर, इसे दरवाजे के उन हिस्सों पर लगाएं जहां से आवाज आ रही है।
- मोम को अच्छी तरह से फैलाएं ताकि सभी हिस्से पर समान रूप से लग जाए।
- मोम घर्षण को कम करके आवाज को कम कर सकता है।
- ध्यान रहे कि ज्यादा मोम न लगाएं, बस थोड़ा सा ही काफी होगा।
साबुन से दरवाजे की आवाज कैसे ठीक करें?
- सबसे पहले, दरवाजे के सभी भागों को किसी साफ कपड़े से अच्छी तरह से साफ करके गंदगी और धूल हटा दें।
- फिर, एक साबुन का छोटा टुकड़ा लें।
- इसे दरवाजे के उन भागों पर रगड़ें, जहां से आवाजें आ रही हैं।
- साबुन की चिकनाहट घर्षण को कम करेगा और दरवाजे से जो आवाजें आती थी, उसमें भी आपको फर्क नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें-लोहे की अलमारी कर रही है आवाज तो ऐसे करें खुद से ठीक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों