herzindagi
How can I fix my mobile

मोबाइल फोन में नहीं आ रही आवाज तो इन हैक्स की लें मदद

फोन के स्पीकर से जुड़ी समस्या ठीक करने के लिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं।   
Editorial
Updated:- 2023-09-22, 16:39 IST

फोन हम सभी इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कई बार फोन लगातार चलाने के कारण उसमें कुछ समस्या आने लगती हैं। कई बार फोन की आवाज ही खराब हो जाती हैं तो कई बार आवाज कम हो जाती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि अगर आपके फोन में आवाज से जुड़ी कोई समस्या आती हैं तो आपको क्या करना चाहिए। 

नेटवर्क की दिक्कत होने पर

कई बार नेटवर्क के कारण भी फोन में आवाज नहीं आता हैं। ऐसे में आपके फोन में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हैं। आपको नेटवर्क ठीक करने की जरूरत हैं। हालांकि ऐसा हमेशा नहीं होता। अगर आपके फोन में हमेशा ही आवाज नहीं आती है तो समझ जाएं कि आपका फोन खराब हो चुका है। इस स्थिती में आपको फोन ठीक करवाने की जरूरत हैं। 

फोन के स्पीकर की क्लीनिंग करें

how to fix phone sound issues

कई बार हम छोटी- छोटी बातों के लिए हम फोन की दुकान पर चले जाते हैं। हालांकि अगर आपके फोन में दिक्कत आ रही हैं तो आपको सबसे पहले फोन के स्पीकर की क्लीनिंग करना है। फोन के स्पीकर की क्लीनिंग करने के लिए आप मुलायम सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें : फोन को सालों तक करना है यूज तो ये ट्रिक्स आएंगे काम

कॉटन बड से करें फोन स्पीकर की सफाई

कॉटन बड से आप अपने फोन के स्पीकर की सफाई कर सकती हैं। कई बार धूल जाने के कारण फोन का स्पीकर खराब हो जाता है। जिसके कारण फोन से आवाज नहीं आती हैं। अगर आपके भी फोन में यह दिक्कत हो रही हैं तो कॉटन बड की सहायता से अपने फोन की स्पीकर को साफ करें। (फोन को हैंग होने से बचाती हैं ये 4 ऐप्स)

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें : वाईफाई की स्पीड को बढ़ाने के लिए लें इन ट्रिक्स की मदद

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

 

image credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।