बाथरूम शावर से लगातार पानी टपकना बाथरूम को गिला रखने के साथ-साथ यह पानी की बर्बादी भी करता है। इसके कम प्रेशर के कारण नहाने का मजा भी खराब हो जाता है, लेकिन आपको इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां कुछ आसान तरीके दिए गए हैं, जिससे आप अपनी समस्या को हल कर सकते हैं।
अगर शावर से पानी टपक-टपक कर आ रहा है और पानी का प्रेशर कम हो गया है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को अपनाकर आप अपने शावर को आसानी से नया जैसा बना सकते हैं। इससे बिना ज्यादा मेहनत और खर्च किए आपका शावर हेड फिर से नए जैसा काम कर सकता है। आइए इस बार में आगे विस्तार से जानते हैं।
प्रेशर कम हो जाए तो शावर हेड को कैसे करें ठीक?
शावर हेड की करें सफाई
- शावर से पानी कई बार इसलिए भी टपकती है, क्योंकि उसमें गंदगी या कैल्शियम और मिनरल जमा हो जाती है। इसके लिए शावर हेड की नियमित रूप से सफाई करना बेहद जरूरी होता है।
- सबसे पहले शावर हेड को निकालकर 1 घंटे के लिए गर्म पानी और सिरके में डुबोकर रखें।
- एक पुराना टूथब्रश लेकर शावर के छेदों को अच्छी तरह से साफ करें।
- इसे फिर दोबारा लगाकर पानी का प्रेशर चेक करें।
शावर हेड की बदलें रबर वॉशर
- अक्सर रबर वॉशर खराब होने पर शावर से पानी टपकने लगता है। ऐसे में इसे बदलना बेहद जरूरी होता है।
- इसके लिए सबसे पहले शावर हेड को हटाकर रबर वॉशर निकालें।
- फिर, नई वॉशर फिट करके शावर को दोबारा अच्छे से कसकर लगाएं।
- इसके बाद, आपको चेक कर लेना है कि पानी टपक रहा है या नहीं।
पॉलीथिन बैग से ऐसे ठीक करें शावर
आपको सबसे पहले एक बर्तन में नींबू का रस और ईनो पाउडर घोलकर सॉल्यूशन बना लेना है। इस मिश्रण को एक पॉलीथिन में डालकर शावर हेड को डुबोए। शावर हेड को इस तरह एडजस्ट करें कि चारों ओर से यह पॉलीथिन से कवर रहे, ताकि शावर हेड पूरी तरह घोल में डूबा रहे। अब इसे 2-3 घंटे या पूरी रात के लिए ऐसे ही बांध करके छोड़ दें। सयम पूरा होने के बाद, पॉलीथिन हटाकर शावर को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। साथ, छिद्रों को टूथब्रश या सुई से हल्के से साफ कर लें। इससे शावर हेड अच्छी तरह से क्लीन हो जाएगी और यह होममेड घोल शावर के अंदर जमा कैल्शियम और गंदगी को निकालने में भी मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें-सर्दियों में बॉडी को फ्रेश रखने के लिए घर पर बनाएं शॉवर जेल, जानें तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों