herzindagi
easy hacks to get rid rat

मानसून में गार्डन से घर में घुस रहे हैं छछूंदर, तो इन टिप्स से भागेंगे कोसो दूर

बरसात के मौसम में अक्सर घर के अंदर चूहों के साथ छंछूदरों का आतंक भी देखने को मिलता है। चलिए जानते हैं कि इससे छुटकारा कैसे पा सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-12, 10:41 IST

बारिश के मौसम में न केवल सांप-बिच्छू, कीड़े-मकोड़े बल्कि छछूंदर और चूहे भी खिड़की, दरवाजे, किचन सिंक और नाली से होते हुए घर में घुस जाते हैं। अगर छछूंदर एक बार घुस जाएं, तो इन्हें घर से बाहर निकाल पाना मुश्किल हो जाता है। चूहे की तरह छछूंदर भी घर में रखे सामान को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। क्या आप भी छछूंदर के घर में आने की वजह से परेशान हैं, तो चलिए जानते हैं इससे छुटकारा पाने के उपाय क्या हैं।

छछूंदर को भगाने का रामबाण तरीका

Chachundar Kaise Bhagaye

  • छछूंदर को घर से भगाने के लिए पिपरमिंट ऑयल इस्तेमाल करें। इस तेल का उपयोग उन जगहों पर करें, जहां अंधेरा, छेद या नाली हो। साथ ही स्प्रे बोतल में तेल और पानी का घोल तैयार कर पूरे घर में स्प्रे करें। रोटी या चावल में पिपरमेंट की पत्ती को रखें। पिपरमिंट की महक से छछूंदर घर से कोसो दूर भाग जाएंगे।
  • पुदीने की पत्तियों को पीसकर उसकी छोटी-छोटी बॉल बनाकर सुखा लें। अब आप इस गोली का उपयोग छछूंदर को भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इन गोलियों को उन जगहों पर रखें, जहां से छछूंदर अंदर आते हैं।

इसे भी पढ़ें-मानसून में केरोसिन ऑयल घर के इन 4 कामों को कर सकता है आसान, जानिए कैसे

  • इन जानवरों को घर से भगाने के लिए आप लाल मिर्च पाउडर का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए बिलों, नाली, घर की खिड़की, दरवाजों के पास रात में लाल मिर्च पाउडर का छिड़काव करें। तेज और तीखी महक से वह घर से दूर रहेंगे। अगर आपके पास पिसी लाल मिर्च नहीं है, तो आप साबुत लाल मिर्च का पाउडर तैयार कर उसकी गोली बनाकर इसका उपयोग कर सकती हैं।

छछूंदर को भगाने के लिए के अन्य उपाय

How to get rid moles rat with mint oil

  • छछूंदर को भगाने के लिए खाने के सोर्स को खत्म करें। अक्सर कीड़े- मकोड़े और चूहा आदि खाने को देखकर आकर्षित होते हैं। साथ ही नमी कम करें और हवा आने दें।
  • बगीचे में डैफोडिल, अरंडी का पौधा लगाकर छछूंदर को दूर रख सकते हैं। इन पौधे की महक से ये दूर भागते हैं।
  • घर के अंदर बने छेद, खिड़की दरवाजे आदि को बंद करें। किचन सिंक से लेकर बाथरूम नाली में जाली लगाएं।

इसे भी पढ़ें-बारिश के दौरान बल्ब जलाते ही फौज लेकर घुस आते हैं कीड़े-मकोड़े, तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।