Hacks For Betel Leaf Plant Growth: पान के पत्तों का इस्तेमाल अममून लोग खाने और पूजा-पाठ दोनों में करते हैं। अक्सर गर्मियों के मौसम में पान के पौधा का इस्तेमाल अधिक मात्रा में करते हैं। ऐसे में इसकी खास देखभाल करने की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि बढ़ती गर्मी के कारण पौधे की पत्तियां सूखने और मुरझाने लगती हैं। ऐसे में आमतौर पर सभी लोग इसका इलाज ढूंढते हैं और बाजार जाकर नर्सरी या माली से कारगर खाद और पोषक तत्वों के बारे में पूछते हैं। बताए गए तरीके का इस्तेमाल पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए करते हैं। इसके बाद भी अच्छा रिजल्ट देखने को नहीं मिलता है।
अगर आपकी बगिया में लगे पाने के पत्ते में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पत्तियों की साइज को हथेली जैसा प्लांट को हरी पत्तियों से लाद सकता है। चलिए जानते हैं इसके बारे में
पान के जड़ में डालें यह सफेद पानी
चावल को बनाने के लिए सबसे पहले हम सभी उसे अच्छे से धुलकर छानते हैं। बचे हुए पानी को बेकार समझ कर फेंक देते हैं। इसके अलावा चावल पकाते समय आने वाले उबाल से निकलने वाले माड़ का इस्तेमाल आप पौधे की वृद्धि के लिए कर सकती हैं। बता दें कि बेकार समझे जाने वाली ये दोनों चीजों न केवल शरीर के लिए बल्कि पेड़-पौधों के लिए जादू का काम करता है। चावल के माड़ में लाभकारी सूक्ष्मजीव पाए जाते हैं, तो मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही इसमें मौजूद नाइट्रोजन, फास्फोरस, और पोटेशियम पान की पत्तियों को बड़ा और चमकदार बनाते है।
इस ट्रिक से डाले पान के पौधे में यह पानी
पान के पौधे में चावल का पानी डालते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखने से अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। चावल पकाने के दौरान उबलने वाले पानी को एक कटोरी में निकाल लें। कुछ देर बाद, जब पानी या माड़ ठंडा हो जाए। इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पौधे की जड़ में डालें। ऐसा करने से पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे, जो जरूरी है। माड़ का इस्तेमाल महीने में 2-3 बार जरूर करें। इसके अलावा चावल धुलने के बाद वाले पानी को मिट्टी में डालें। लेकिन ध्यान रखें पानी तब डालें जब मिट्टी सूखी हो क्योंकि अधिक मात्रा में इसका उपयोग पौधे को सड़ा सकता है।
इसे भी पढ़ें-टमाटर के पौधे में नहीं आ रहे फल? डालें इस देसी चीज का 1 कप घोल, टोकरी भरकर होगी पैदावार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik, Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों