herzindagi
How To Increase Tomato Production

टमाटर के पौधे में नहीं आ रहे फल? डालें इस देसी चीज का 1 कप घोल, टोकरी भरकर होगी पैदावार

How To Increase Tomato Production: क्या आपके टमाटर के पौधे में भी फल और फूल नहीं खिल रहे हैं? ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप एक देसी खाद की मदद से अपने टमाटर के पौधे में ढेरों फूल और फल खिला सकते हैं। आइए जानें, टमाटर की पैदावार बढ़ाने के लिए कौन-सी खाद डालें? 
Editorial
Updated:- 2025-04-15, 14:23 IST

How do I make my tomato plants produce more: घर पर खुद से उगाई हुई, चीजें खाने का मजा ही कुछ अलग होता है। मार्केट में केमिकल वाली सब्जियों की भरमार है। ऐसे में परिवार की सेहत का ख्याल रखना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप एक गार्डनर हैं और अपने किचन गार्डन में ही अलग-अलग तरह की सब्जियां उगाना पसंद करती हैं, तो आपको टमाटर जरूर उगाने चाहिए। आप टमाटर के एक पौधे से ही खूब सारे फल पा सकते हैं। 

अगर आपके पास पहले से ही टमाटर का पौधा है, लेकिन उसमें फलों की प्रोडक्शन काफी कम है, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। एक आसान हैक की मदद से आप अपने टमाटर के पौधे को फलों से भर सकते हैं। आज हम आपको माली की बताई एक ऐसी खाद के बारे में बताएंगे, जिससे आपके टमाटर के पौधे से टोकरी भरकर फल निकलेंगे। आइए जानें, टमाटर के पौधे में फल ना आए, तो क्या करें?

यह भी देखें- Gardening Tips: लाल-लाल टमाटरों से भर सकता है पौधा, गर्मियों में ऐसे करें केयर

खाद बनाने के लिए चाहिए?

Need to make compost

  • 50 ग्राम सरसों की खली
  • 5 लीटर पानी
  • सूखा गोबर

टमाटर के लिए खाद कैसे बनाएं?

अगर आपके टमाटर के पौधे में फूल और फल दोनों ही नहीं आ रहे हैं, तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। इसके लिए आपको सबसे पहले 10 रुपये वाली सरसों की खली लेनी है। ये पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जो पौधों को नया जीवन देने में मदद करती है। ऑर्गेनिक खेती पसंद करने वाले खाद के तौर पर इसका इस्तेमाल लगभग सभी फलों और सब्जियों के पौधों में कर सकते हैं। इसके लिए 5 लीटर पानी में 50 ग्राम सरसों की खली मिला लें। इन दोनों को अच्छे से मिक्स करने के बाद, इसमें गोबर का सूखा हुआ पाउडर भी मिक्स कर लें। इस मिश्रण को रातभर के लिए छोड़ दें। 

यह विडियो भी देखें

टमाटर में खाद कैसे डालें?

How to fertilize tomatoes

अगले दिन लिक्विड फर्टिलाइजर को पौधे में डालने से पहले उनकी मिट्टी की गुड़ाई करें। ऊपर की मिट्टी को थोड़ी धूप दिखाने के बाद गमले में 1 कप सरसों की खली वाला लिक्विड फर्टिलाइजर डालें। इसे आपको 15 दिनों में एक बार डालना है। इससे आपको 15 दिनों के भीतर अपने पौधे में फर्क नजर आने लगेगा। इससे फलों और फूलों की प्रोड्क्शन बेहतर होगी।

यह भी देखें- टमाटर के पौधे को नहीं लगेगा गर्मी का झटका! बस इन 3 चीजों के मिक्सचर से बनाएं ठंडी खाद, हरा-भरा रह सकता है प्लांट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।