herzindagi
Reviving Romance in relationship

रिश्ते में आने लगी है प्यार और अपनेपन की कमी? इन टिप्स से वापस पा सकती हैं पार्टनर का लव

Relationship Tips: अगर आपको भी अपने रिश्ते में प्यार की कमी महसूस हो रही है, तो यहां बताए गए एक्सपर्ट के  टिप्स को फॉलो करके आप अपने पार्टनर का साथ वापस पा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-04-06, 20:47 IST

Relationship Tips: रिलेशनशिप में कभी-कभी बोरियत का एहसास लाजमी है। लेकिन, यह लंबे समय तक चलने से समस्या में बदल जाती है। ऐसे में, पार्टनर के पास होने के बाद भी दूरियां महसूस होने लगती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है कि आपके पार्टनर में प्यार व इंटीमेसी की कमी हो रही है, तो आप एक्सपर्ट के इन टिप्स को फॉलो कर उनका लव वापस पा सकती हैं। इसके लिए हमने मुंबई के डॉ. एल एच हीरानंदिनी अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ. ऑस्टिन फर्नांडीस से बातचीत की है। उन्होंने पार्टनर के कम होते इंटरेस्ट से परेशान कपल के लिए कई सुझाव दिए हैं।

खुलकर करें बातचीत

how to get the spark back in a broken relationship

कपल्स के बीच हुए प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए जरूरी है कि एक-दूसरे से खुलकर बात करना। पार्टनर से उनकी समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश करने से ही आपकी परेशानी का हल हो सकता है।  

सुनने की भी करें कोशिश

एक्सपर्ट के अनुसार, एक-दूसरे को समझने के लिए पार्टनर को उनकी भावनाओं और जरूरतों को पूरी तरह से समझना और सुनना चाहिए। बैठकर बात करें और एक-दूसरे को कोसने के बजाय , उनकी प्रॉब्लम को सुनें और समझें  भी। तभी आपकी परेशानी कम हो पाएगी।

एक-दूसरे को समय दें

spending time with partner

नियमित रूप से साथ बिताने के लिए आपको अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालना जरूरी होता है। काम में सिर्फ खुद को बिजी रखने और एक-दूसरे को समय न देने के कारण आपस में दूरियां बढ़ सकती हैं। 

प्यार जताएं

संबंध को मजबूत करने के लिए जरूरी है कि एक-दूसरे को समय-समय पर प्यार जताते रहें। इसके लिए अपने पार्टनर को कभी-कभी किस और हग भी कर सकते हैं।  

चुनौतीपूर्ण समय में दें साथ

how do I make my love love me back

अपने पार्टनर का चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उनका साथ जरूर दें। ऐसे में, आपके पार्टनर को स्पेशल फील होने के साथ-साथ प्यार भी बढ़ेगा। 

पुरानी यादें ताजा करें

Expert for Relationship tips

अगर आप एक-दूसरे के प्यार को बरकरार रखना चाहती हैं, तो अपनी पुरानी तस्वीरों को देखकर यादें ताजा कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें- Relationship Warning Signs: इन संकेतों से पता चलता है पार्टनर ऊब चुका है आपसे, ना करें इन्हें इग्नोर

पर्सनल ग्रोथ

Relationship tips in hindi

रिश्ते में एक-दूसरे को सम्मान देना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए कभी-कभी आप अपने पार्टनर की प्रशंसा भी कर सकती हैं। ये तरीके आपकी आपके पर्सनल ग्रोथ को बढ़ावा देने में कारगर साबित हो सकते हैं। याद रखें, प्यार और स्नेह को फिर से बनाने में दोनों भागीदारों का समय, प्रयास और प्रतिबद्धता लगती है, लेकिन यह धैर्य और समर्पण के साथ पूरी तरह से संभव हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- पार्टनर पर बार-बार आता है गुस्सा तो ये हो सकते हैं कारण

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- 

 

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: Herzindagi

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।